कोरबा

CG Fraud: चांदी के जेवरात देकर धोखे से ले गया सोना, लगाया 9 लाख का चूना, दो लोगों पर FIR दर्ज..

CG Fraud: कोरबा जिले में एक सराफा व्यवसायी को चांदी की जेवरात देकर धोखे से सोने के जेवर ठगने का मामला सामने आया है। धोखाधड़ी का यह मामला लगभग 9 लाख रुपए का है।

कोरबाOct 25, 2024 / 01:29 pm

Shradha Jaiswal

CG Fraud: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक सराफा व्यवसायी को चांदी की जेवरात देकर धोखे से सोने के जेवर ठगने का मामला सामने आया है। धोखाधड़ी का यह मामला लगभग 9 लाख रुपए का है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों पर केस दर्ज किया है। आरोपियों में समंदर नायक भोपा और नारायण शामिल हैं। मगर ये दोनों कहां के रहने वाले हैं यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें; CG Fraud News: कलेक्टर के नाम पर ठगी की कोशिश, व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, फिर कहा…

CG Fraud: सराफा व्यवसायी से धोखाधड़ी

CG Fraud: बताया जाता है कि दर्री क्षेत्र में ओम शिव ज्वेलर्स नाम की एक दुकान है। दुकानदार आभूषणों की बिक्री करता है। नवंबर 2023 में पहली बार एक व्यक्ति उसके दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचा। उसने अपना नाम समंदर नायक भोपा बताया। उसके साथ एक महिला भी आई थी। पहले दिन दोनों ने कम कीमत का आभूषण बनवाया। इसके बाद से समंदर कई बार उसके दुकान आया उसके साथ अक्सर वह महिला भी आती थी जिसे समंदर अपनी पत्नी बताता था।
CG Fraud: साथ में एक बुजुर्ग व्यक्ति भी सराफा व्यापारी के दुकान में आता था। इस साल 5 जनवरी को समंदर दोबारा व्यापारी के पास पहुंचा और उसने 10-10 ग्राम के 21 लॉकेट दिया। लॉकेट सोने का था। इसे दुकानदार ने जांचा-परखा भी मगर भोपा इस लॉकेट को लेकर चला गया और कुछ दिन बाद लौटा। उसने पैसे की जरूरत बताकर दुकानदार से पांच लाख रुपए नगद लिया और 4 लाख का जेवरात ले गया।
यह भी पढ़ें

CG Fraud News: ठग पति-पत्नी गिरफ्तार, पेमेंट का फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर हो गए थे फरार…

‘पुलिस छिपा रही वास्तविक बात’

प्रदर्शन में शामिल लोगों ने आरोप लगाया है कि पत्नी की गुमशुदगी मामले में उसे पूछताछ के लिए बार-बार थाने बुलाया जा रहा था। गुरुवार की दोपहर भी उसे थाने में बुलाया गया था। बताया जा रहा है कि पत्नी की गुमशुदगी मामले में शक के आधार पर पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी। उनका कहना है कि संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हुई है। पुलिस वास्तविक बात छिपा रही है।

Hindi News / Korba / CG Fraud: चांदी के जेवरात देकर धोखे से ले गया सोना, लगाया 9 लाख का चूना, दो लोगों पर FIR दर्ज..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.