Forest Guard Bharti: ऐसे हुई अभ्यर्थी की मौत
इसके लिए 4 दिसंबर से फिजिकल टेस्ट लिए जा रहे हैं जिसमें शनिवार 14 दिसंबर की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा थाना के ग्राम बाना का रहने वाला सुख सिंह कंवर (26) पिता धनवार सिंह कंवर शामिल होने पहुंचा था। सुबह की 6 से 8 बजे की पाली में वह शामिल हुआ। (Chhattisgarh News) 200 मीटर दौड़ की बैच नंबर 4 में शामिल हुआ। उसने 37 सेकेंड में दौड़ पूरी की। फिर वहां मौजूद मेडिकल टीम से दर्द की क्रीम लगाकर पैर में मालिश की और आराम करने लगा।
यह भी पढ़ें
Forest Guard Bharti: वनरक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान युवक की मौत, 50 मीटर दौड़ लगाते ही थम गई सांस
अचानक बिगड़ी तबीयत
Forest Guard Bharti: करीब 20 से 22 मिनट बाद अचानक तबीयत बिगड़ने लगी और जमीन पर लेट गया। जिसे देख ग्रुप लीडर वनरक्षक लखन लाल अर्मो व अन्य वनकर्मी उसे लेकर मेडिकल टीम के पास पहुंचे। (Chhattisgarh News) टीम ने प्राथमिक उपचार कर सीपीआर देने के बाद तत्काल जिला अस्पताल कोरबा के लिए रेफर कर दिया। वन विभाग की टीम उसे लेकर अस्पताल पहुंची लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत कर दिया। बहरहाल मामले में कोरबा पुलिस सूचना पर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।