scriptCG News: महिला प्रोफेसर को मिला आईडिया, मेडिकल डेटा की चोरी रोकने बनाया ऐप | Female professor got an idea, created an app to stop theft of medical data | Patrika News
कोरबा

CG News: महिला प्रोफेसर को मिला आईडिया, मेडिकल डेटा की चोरी रोकने बनाया ऐप

CG News: कोविड-19 के मुश्किल दौर में एम्स के सर्वर पर साइबर अटैक हुआ। मेडिकल डेटा हैक करने की कोशिश हुई और इस घटना उन्हें इसका समाधान ढूंढने के लिए प्रेरित किया।

कोरबाNov 20, 2024 / 09:20 am

Love Sonkar

CG News

CG News

CG News: कमला नेहरू महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डॉ मोहन मंजू के एक आइडिया ने मेडिकल डेटा को और सिक्योर कर दिया है। कोविड-19 के मुश्किल दौर में एम्स के सर्वर पर साइबर अटैक हुआ। मेडिकल डेटा हैक करने की कोशिश हुई और इस घटना उन्हें इसका समाधान ढूंढने के लिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें: CG Crime: मनी हाइस्ट का प्रोफेसर नहीं सुधरा, जेल से छूटते ही फिर बेचने लगा ड्रग्स, 3.88 ग्राम एमडीएमए बरामद

डॉ. मंजू ने 5 साल की रिसर्च के बाद साइबर अटैक फेल करने वाला एक ऐसा यूटिलिटी ऐप डिजाइन कर डाला, जिसकी मदद से डॉक्टर और मरीज के बीच की गोपनीय मेडिकल इन्फॉर्मेशन चुराई नहीं जा सकती। भविष्य की संभावनाओं के मद्देनजर इस ऐप को क्रिप्टोग्राफी तकनीक से विकसित कर और बेहतर बनाने का कार्य जारी है।
नए ऐप के बारे में डाॅ. मोहन मंजू ने बताया कि जब किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति की मेडिकल रिपोर्ट जनरेट होने के बाद किसी एक डाॅक्टर से दूसरे डाॅक्टर के पास पहुंचती है, तो ऑनलाइन सिस्टम में उसके मेन्युपुलेट होने का खतरा होता है। कोरोनाकाल में एम्स के सर्वर पर अटैक हुआ था, जिससे डाॅक्टर और पेशेंट दोनों का डेटा चोरी हो गया था।
इसे तकनीकी भाषा में हैक हो जाना कहते हैं। इस तरह के मामलों में किसी बड़ी शख्सियत की स्वास्थ्य संबंधी अहम जानकारी या बीमारी की बात बाहर आने उनके पीछे मार्केट के शेयर गिर सकते थे और बाजार पर नुकसान का बड़ा असर हो सकता था। इन्हीं कारणों को समझकर उन्होंने इस विशेष विषय को अपने शोध के लिए चुना और समाधान भी ढूंढ़ा।

नहीं रहेगा हैकर्स के इंवाॅल्मेंट का खतरा

डाॅ. मंजू ने संवेदनशील मेडिकल डेटा को सौ प्रतिशत सुरक्षित करने की युक्ति पर काम शुरू किया। उन्होंने करीब 5 साल की रिसर्च के बाद एक ऐसी एप्लिकेशन तैयार की, जिसकी मदद से मेडिकल डेटा नेटवर्क में हैकर्स के इंवाॅल्मेंट का खतरा अब नहीं रहेगा। इसको विकसित कर अगला वर्जन बनाया जा रहा है। इस विषय पर उन्होंने 18 सितंबर को रिसर्च पूरी की है।

ऐसे बनाई प्रोटेक्शन वाॅल

डाॅ मंजू ने मेडिकल डेटा को सिक्योर (एंस्क्रिप्ट एवं डिक्रिप्ट) करने के लिए नई एप्लिकेशन डिजाइन की है। उन्होंने मल्टीपल एल्गोरिदम की स्टडी कर एक से ज्यादा स्ट्रॉन्गेस्ट एल्गोरिदम को मर्ज कर के एक प्रोटेक्शन वाॅल क्रिएट की है। जिससे मेडिकल डेटा नेटवर्क में हैकर्स के इंवाॅल्मेंट का खतरा नहीं रहेगा।

Hindi News / Korba / CG News: महिला प्रोफेसर को मिला आईडिया, मेडिकल डेटा की चोरी रोकने बनाया ऐप

ट्रेंडिंग वीडियो