15 लाख की राशि कॉलेजों के अकाउण्ट मेें
बिलासपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध जिले में कुल 18 शासकीय, अर्धशासकीय व निजी कॉलेज हैं। इनमें प्रथम वर्ष की कुल छ: हजार 250 सीटें हैं। इन्हीं सीटों के विरूद्ध प्रवेश लेने वाले छात्रों से ही नामांकन शुल्क लिया जाता है। हालांकि कई कॉलेजों की सीटें इस वर्ष खाली भी रह गयी हैं। एक वरिष्ठ प्राचार्य ने बताया कि रिक्त सीटों को छोड़ दिया जाय तो यह राशि लगभग 18 लाख रूपए हो जाती है। विवि के इस फैसले से सबसे अधिक शहरी क्षेत्रों के कॉलेज शासकीय शाईवि पीजी, केएन कालेज , शासकीय मिनीमाता कालेज आदि के विद्यार्थी प्रभावित हुए हैं।
30 नवंबर नामांकन कराने की थी अतिम तिथि
नामांकन फॉर्म ऑनलाइन भरने की अंतिम तारीख 30 नवंबर तय की गई थी। इसके बाद कुछ दिनों के लिए तिथि बढाई भी गई थी ताकि कोई छात्र चूक न जाए। इस प्रक्रिया के बीच ही विवि ने कॉलेजों को निर्देश जारी कर कहा गया था कि प्रवेश के समय लिए गए नामांकन शुल्क छात्रों को वापस लौटाया जाए।