कोरबा

डीजल चोर गिरोह की हरकतों से बढ़ रहा खतरा, एसईसीएल कर्मी सुरक्षा को लेकर चिंतित

डीजल चोर गिरोह दो बोलेरो में कुसमुंडा खदान में घुसे

कोरबाJun 11, 2018 / 12:54 am

Shiv Singh

डीजल चोर गिरोह की हरकतों से बढ़ रहा खतरा, एसईसीएल कर्मी सुरक्षा को लेकर चिंतित

कर्मचारियों में भय, खदान के सुरक्षा में सेंध
देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने का दारोमदार एसईसीएल की गेवरा, दीपका, कुसमुंडा कोयला खदान में काम करने वाले कर्मियों पर है। पिछले कई महीनों से डीजल चोरों ने खदान में आतंक मचा रखा है। डीजल चोरों का संगठित गिरोह द्वारा रोजाना एसईसीएल के डम्पर, डोजर, क्रेन सहित अन्य भारी मशीनों से हजारों लीटर डीजल चोरी की जा रही है। डीजल चोरों को रोकने का प्रयास करने पर उनके द्वारा हमले किए जा रहे हैं। एसईसीएल कर्मियों की डीजल चोर पिटाई भी करते हैं। इससे एसईसीएल कर्मियों में डीजल चोरों का खौफ है। अब तक रात की पाली में गिरोह खदान में घुसता था लेकिन अब तो दिन में भी ऐसी घटनाएं सामने आ रही है।

Hindi News / Korba / डीजल चोर गिरोह की हरकतों से बढ़ रहा खतरा, एसईसीएल कर्मी सुरक्षा को लेकर चिंतित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.