इसके आधार पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने बोलेरो की घेराबंदी शुरू की। बोलेरो जिस रास्ते से आगे बढ़ रही थी, उस रास्ते पर खिला (कांटी) लगा हुआ उपकरण बिछा दिया। बोलेरो जैसे की इससे होकर आगे बढ़ी इसके चारों चक्के पंक्चर हो गए। इसके बाद भी चालक ने बोलेरो को नहीं रोका। हवा निकलने पर दीपका श्रमिक चौक के पास बोलेरो खड़ी हो गई। यह देखकर चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। उस पर सवार डीजल चोर भी भागने में सफल हो गए। वाहन को सीआईएसएफ ने जब्त कर लिया है।