कोरबा

अभ्यारण ले जाते समय ट्रक मेंं तोडफ़ोड़ करने लगा दंतैल हाथी, वापस लाया गया कुदमुरा

Elephants Rescue : छाल रेंज में दंतैल हाथी को रेस्क्यू कर किया गया था ट्रैंक्यूलाइज

कोरबाJul 24, 2019 / 08:37 pm

Vasudev Yadav

अभ्यारण ले जाते समय ट्रक मेंं तोडफ़ोड़ करने लगा दंतैल हाथी, वापस लाया गया कुदमुरा

कोरबा. 24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दंतैल हाथी (Elephant) पर काबू पाकर ट्रैंक्यूलाइज करने में वन विभाग कामयाब तो हो गया। लेकिन जब दंतैल हाथी ( Elephant) को अभ्यारण ले जाने के लिए ट्रक में लोड किया गया तब वह तोडफ़ोड़ करने लगा। दंतैल हाथी (Elephant)की स्थिति को देखते हुए उसे कुदमुरा रेंज लाया गया।
दंतैल हाथी को बुधवार को दिनभर कुदमुरा रेंज स्थित गजराज रेस्टहाउस से लगे खाली जगह पर रखा गया। मंगलवार को वन विभाग की कई टीम ने मिलकर दंतैल हाथी को काबू लाने की कोशिश की। दंतैल को काबू पाने के लिए तीनों कुमकी हाथियों का सबसे अधिक भूमिका रही। कुमकी हाथी पहले दंतैल के करीब पहुंचे। उसके बाद दंतैल कुछ देर के लिए शांत हुआ। लेकिन फिर से चिंघाड़ मारने लगा। इसके बाद कुमकी हाथियोंं के साथ महावत ने भी मोर्चा संभाला। सरगुजा से पहुंची टीम, कोरबा व धरमजयगढ़ डीएफओ सहित पूरा अमला इसमें लगा रहा। जब दंतैल पूरी तरह से काबू में आ गया। उसके बाद उसे ट्रैंक्यूलाइज किया गया। इसके बाद देरशाम दंतैल को सरगुजा स्थित अभ्यारण ले जाने की तैयारी शुरू की गई। ट्रक में दंतैल को लोड किया गया। लेकिन इसके बाद जैसे ही उसे ले जाने लगा, दंतैल ट्रक में ही तोडफ़ोड़ करने लगा। स्थिति को देखते हुए दंतैल को वापस कुदमुरा रेंज ऑफिस स्थिज गजराज रेस्टहाउस लाया गया। जहां उसे दिनभर रखा गया है।

यह भी पढ़ें
आदिवासी विकास परिषद के पदाधिकारी बोले हम तो वैसे भी प्रकृति प्रेमी, पत्रिका ने बढ़ाया हौसला

भाग ना जाए,चारों पैर में बेडिय़ां बांधकर रखी गई
दंतैल कहीं भाग ना जाएं। इसलिए दंतैल के चारों पैर में बेडिय़ां बांधकर रखी गई है। दिनभर दंतैल को कटहल सहित अन्य चीजें खाने को दी गई। बताया जा रहा था कि शाम के बाद हाथी को वापस सरगुजा ले जाने की फिर से तैयारी की जा रही थी। दंतैल को रात के समय ही सरगुजा ले जाया जाएगा। उसके साथ तीनों कुमकी हाथी भी है। इनको भी एक साथ ले जाने की तैयारी है। अगर रास्ते में दंतैल भागने की कोशिश करता है तो कुमकी हाथी आसानी से कंट्रोल कर लेंगे।

Chhattisgarh Elephant से जुड़ी खबरें यहां पढि़ए …

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें Follow करें Twitter और Instagram पर या ताजातरीन खबरों, Live अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.
 

Hindi News / Korba / अभ्यारण ले जाते समय ट्रक मेंं तोडफ़ोड़ करने लगा दंतैल हाथी, वापस लाया गया कुदमुरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.