कोरबा

मौसम में बदलाव से बिजली की मांग हुई कम, घरों में कूलर, एसी और पंखों का चलना लगभग बंद

CG Electricity News: कोरबा जिले में मौसम में बदलाव के बीच प्रदेश में बिजली की मांग घट गई है। तापमान घटने से ठंड पड़ रही है और इसका असर बिजली के इस्तेमाल पर भी देखा जा रहा है।

कोरबाDec 23, 2024 / 03:42 pm

Shradha Jaiswal

CG Electricity News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मौसम में बदलाव के बीच प्रदेश में बिजली की मांग घट गई है। रविवार को प्रदेश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए लगभग 4200 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जा रही थी। आसमान में बादल छाए हुए हैं। तापमान घटने से ठंड पड़ रही है और इसका असर बिजली के इस्तेमाल पर भी देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें

CG Electricity Plant: राजधानी सहित 7 शहरों में कचरे से बनेगी बिजली, लगेगा वेस्ट टू इलेक्ट्रिसिटी प्लांट..

CG Electricity News: बिजली की मांग हुई कम

घरों में कूलर, एसी और पंखों का चलना लगभग बंद हो गया है और इसका असर बिजली की खपत पर दिख रहा है। प्रदेश सरकार को घरेलू जरूरतें पूरा करने के लिए 4200 मेगावाट बिजली की जरूरत पड़ रही है, जो सरकार के पास उपलब्ध बिजली से 100 मेगावाट कम है। जरूरत कम होने के कारण छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी की सभी इकाईयों को कम लोड पर चलाया जा रहा है। बांगों हाइड्रल की दो ईकाई बंद कर दी गई है।

Hindi News / Korba / मौसम में बदलाव से बिजली की मांग हुई कम, घरों में कूलर, एसी और पंखों का चलना लगभग बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.