शहर के कोसाबाड़ी में रहने वाली रजिया खातून ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उल्लेख है कि अभिभावक अपने बच्चों के ऑनलाईन गेम पब-जी (Online Game Pub-G) खेलने में व्यस्तता को लेकर काफी परेशान है। बच्चे गेम के लिए खाना और पढ़ाई भी छोड़ रहे है।
यह भी पढ़ें
सावधानी के साथ ही सड़कों पर धीरे चलाएं वाहन, नहीं तो जा सकती है जान, देखिए वीडियो… बच्चों का दिन से लेकर देर रात तक गेम में व्यस्त रहना परिजनों के लिए चिंता बन गई है। मां का कहना है कि गेम Pub-G की वजह से बच्चों का बौद्धिक और शारीरिक विकास नहीं हो रहा है। पत्र के माध्यम से इस गेम को दुनिया के पांच देशों ने प्रतिबंधित कर दिया है। इसके अलावा गुजरात में भी बच्चे गेम से दूर हैं। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए गेम Pub-G को प्रतिबंधित करने की मांग की है। इस संबंध में हर कुमार जायसवाल, कमला, असगरी, चांदनी महंत, उषा राय, रामेश्वरी सहित लगभग 32 परिजनों ने अवगत करया है।