यह भी पढ़ें: CG Crime: चरित्र शंका पर पत्नी की कर दी हत्या, पत्थर से बांधकर डेम में फेंक दिया लाश दर्री पुलिस के मुताबिक, जमनीपाली वार्ड क्रमांक 48 निवासी मनोज साहू (45) की एनटीपीसी कॉलोनी से लगी मोहन टॉकीज रोड जमनीपाली में उसकी और पिता की टेलरिंग की दुकान है। मनोज अपनी पत्नी सतरूपा और दो बेटियों के साथ रहता था। शनिवार तड़के 4 बजे के करीब मनोज ने अपनी पत्नी के सिर पर सीलबट्टे से वार कर दिया और फिर चाकू से भी कई वार कर दिए। इससे बिस्तर में ही उसकी मौत हो गई।
आवाज सुनकर उसकी छोटी बेटी मीठी (12) वहां पहुंची तो उसपर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसके गले में गहरी चोट लगी और जख्मी हो गई। फिर मनोज ने खुदकुशी करने के लिए जहर पी लिया। शोर-शराबा सुनकर मनोज के किराएदार वहां पहुंचे तो वहां का मंजर देखकर कांप गए। 112 को सूचना दी गई और घायल मनोज और छोटी बेटी को सुबह जिला अस्पताल कोरबा ले जाया गया। जहां दोनों का इलाज जारी है। सीएसपी दर्री विमल पाठक ने बताया कि जमनीपाली में पति के द्वारा पत्नी और बेटी पर हमला करने का मामला सामने आया है। जिसमें महिला की मौत हो गई है। बेटी का उपचार जारी है।