CG News: मजदूर का संतुलन बिगड़ गया और..
घटना सोमवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है। (
Accident in Korba ) कोरबा महाप्रबंधक कार्यालय से कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित एसईसीएल के सेंट्रल वर्कशॉप में ठेका मजदूर काम कर रहे थे। वर्कशॉप के लगभग 40 से 45 फीट ऊंची शेड पर बैठकर यह कार्य कर रहे थे। इसी दौरान एक मजदूर का संतुलन बिगड़ गया और वह ऊंचाई से नीचे गिरा। उसके सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई।
CG News: घटना स्थल पर मौजूद अन्य मजदूरों ने हादसे की सूचना अपने ठेका कंपनी को दिया। घटना से वर्कशॉप के अफसरों को अवगत कराया गया। घायल मजदूर को आनन-फानन में मुड़ापार स्थित कंपनी के विभागीय अस्पताल पहुंचाया गया।
हालत गंभीर होने पर यहां से मजदूर को कोरबा कोसाबाड़ी के पास स्थित एक निजी चिकित्सालय रेफर किया गया। यहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने परीक्षण कर मजदूर को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अजय केंवट पिता बहरता केंवट उम्र लगभग 19 साल से की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मजदूरों में हड़कंप मच गया। मजदूर की मौत की पुष्टि अस्पताल प्रबंधन ने की है।
पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि घटना कैसे हुई यह अभी स्पष्ट नहीं है। इस संबंध में जांच शुरू की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई होगी।
चार-पांच दिन से निर्माणाधीन शेड के नीचे वर्कशॉप में बंद है कार्य
बताया जाता है कि जब से सेंट्रल वर्कशॉप में शेड को बदलने का काम चल रहा है तब से उक्त शेड के नीचे कार्य लगभग बंद है। बताया जाता है कि जिस समय घटना हुई उस समय सेंट्रल वर्कशॉप में जनरल शिफ्ट में काम करने वाले कर्मचारियों की छुट्टी हो गई थी। गिनती के ही नियमित कर्मचारी वर्कशॉप परिसर में मौजूद थे। प्रबंधन की ओर से सुरक्षा अधिकारी नहीं थे।
Chhattigarh News: ठेका मजदूर की मौत पर यूनियन ने साधी चुप्पी
ठेका मजदूर की मौत पर वर्कशॉप में मजदूरों के हक लड़ाई लड़ने वाली ट्रेड यूनियनों ने चुप्पी साध ली। कई श्रमिक नेताओं ने यह कहते हुए मामले से पल्ला झाड़ लिया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है, तो कुछ ट्रेड यूनियनों के सदस्यों ने घटना को लेकर नाराजगी जताई और इसके लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया। कहा कि कार्य स्थल पर जिस तरह सुरक्षा नियमों की अनदेखी हो रही है यह मजदूरों के लिए चिंता का विषय है। बताया जाता है कि शारदा विहार क्षेत्र में रहने वाला एक ठेकेदार सेंट्रल वर्कशॉप के शेड को बदलने का काम कर रहा है। यह काम कई दिनों से चला रहा है। कार्य लगभग पूर्ण होने की ओर था और ठेका मजदूर शेड के जुड़ाव वाले प्वाइंट के नीचे ड्रेन पाइप लगा रहे थे ताकि बारिश का पानी ड्रेन पाइप के जरिए बाहर आ जाए। इस कार्य को मजदूर अजय अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कर रहा था। इस बीच अजय का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे वर्कशॉप परिसर में जमीन पर गिरा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।