यह भी पढ़ें
छत्तीसगढ़: राहुल गांधी के खिलाफ में थाने में शिकायत, MLA ने की FIR दर्ज करने की मांग
विभाग ने ग्रामीणों को भी सावधान रहने के लिए कहा है। साथ ही जंगल जाने से बचने की सलाह दी है। वन विभाग की ओर से बताया गया है कि दंतैल के द्वारा जिन किसानों की खेती-बाड़ी को नुकसान पहुंचाया गया है उसकी भरपाई की जाएगी। इसके लिए राजस्व विभाग के साथ मिलकर प्रकरण तैयार किया जाएगा। जल्द से जल्द मुआवजा मिल सके इसकी कोशिश होगी। गौरतलब है कि वनमंडल कटघोरा हाथियों से प्रभावित हैं। हर साल इस क्षेत्र में हाथी पहुंचते हैं।