यह भी पढ़ें : Crime News : फर्जी हस्ताक्षर से 18 लाख का गबन करने वाला पंचायत सचिव निलंबित गौरतलब है कि स्कूल सुबह की पाली में संचालित हो रही है इसलिए कॉलेज दोपहर को संचालित करना मजबूरी प्रबंधन के सामने बनी हुई है। खैर जैसे-तैसे कर चुनाव तक यह कॉलेज प्रबंधन को तो खीचना ही होगा। जानकारों का कहना है कि प्रशासन को कॉलेज के बजाए अन्य भवन को अधीग्रहीत करना चाहिए। इसके अतरिक्त भी कई भवने है, जो इस दौरान रिक्त होते है यदि उनका उपयोग कर लिया जाता तो शायद बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होती।
यह भी पढ़ें : CG Assembly Election 2023 : पिछले दो विधासभा चुनाव में तीसरे नंबर पर रहा नोटा, कई प्रत्याशियों पर पड़ा भारी पहले ही पीजी कॉलेज भवन का साइंस विभाग चुनावी प्रक्रिया के चलते चार माह पहले से चुनाव के लिए अधिग्रहित कर लिया गया है। जिसके चलते यहां अध्यनरत छात्र-छात्राओं की पढ़ाई तो जैसे-तैसे चल रही है, लेकिन प्रेक्टिकल समय पर नही हो पा रहे है। जिसका असर परीक्षा परीणाम पर भी देखने को मिल सकता है।