कोरबा

एक्शन मोड में कलेक्टर, डीएमएफ के विकास सहायक की सेवा समाप्त

कलेक्टर रानू साहू ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए विकास सहायक के पद से सेवा समाप्त कर दिया गया है। इस कार्रवाई से विभाग में हड़़कंप मच गया है।

कोरबाJul 02, 2021 / 02:41 pm

Karunakant Chaubey

एक्शन मोड में कलेक्टर, डीएमएफ के विकास सहायक की सेवा की समाप्त

कोरबा. एसी ट्रायबल के प्रभारी सब इंजीनियर को सस्पेंड करने के दूसरे दिन कलेक्टर ने डीएमएफ शाखा के विकास सहायक की सेवा समाप्त कर दी है। लगातार आ रही शिकायतों को देखते हुए कलेक्टर ने यह कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि कई अन्य कर्मचारियों की भी शिकायतें हैं, जिन पर कार्रवाई होने की संभावना है।

खनिज न्यास शाखा में संविदा तौर पर विकास सहायक के पद पर पदस्थ मनोज टंडन की तीन महीने पूर्व ही सेवा में वृद्धि की गई थी। गौरतलब है कि खनिज न्यास शाखा से लगातार शिकायतें आ रही थी। शिकायत और कोई नहीं ब्लकि दूसरे विभाग के अधिकारी व कर्मचारी कर रहे थे। फाइल को रोकने, चेक जारी करने में जानबूझकर देरी करने समेत कई गंभीर शिकायतें सामने आ चुकी थी।

महंगाई की मार: आज से दूध के साथ मिठाईयों के दाम में भी हो गई भारी वृद्धि

कलेक्टर रानू साहू के समक्ष यह शिकायतें आई तो गंभीरता से लेते हुए विकास सहायक के पद से सेवा समाप्त कर दिया गया है। इस कार्रवाई से विभाग में हड़़कंप मच गया है। कई अन्य कर्मियों पर भी गाज गिर सकती है। दो दिन में दो बड़ी कार्रवाई से वरिष्ठ अधिकारी गंभीरता से कार्यों को समय पर निपटाने में जुट गए हैं।

ये भी पढ़ें: बड़े पंचायतों में सचिवों को अतिरिक्त प्रभार देने का चल रहा है खेल, राजनीतिक दबाव या अफसरों की मेहरबानी

संबंधित विषय:

Hindi News / Korba / एक्शन मोड में कलेक्टर, डीएमएफ के विकास सहायक की सेवा समाप्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.