scriptCG News: कड़ाके की ठंड का असर! बिजली की मांग में आई भारी गिरावट, घटाया गया उत्पादन | cold! Huge decline in electricity demand, production | Patrika News
कोरबा

CG News: कड़ाके की ठंड का असर! बिजली की मांग में आई भारी गिरावट, घटाया गया उत्पादन

CG News: कोरबा जिले में ठंड में बिजली की मांग में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। जैसे-जैसे तापमान में गिरावट आ रही है वैसे-वैसे बिजली की खपत कम होने लगी है।

कोरबाDec 19, 2024 / 06:03 pm

Shradha Jaiswal

cg updates
CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ठंड में बिजली की मांग में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। जैसे-जैसे तापमान में गिरावट आ रही है वैसे-वैसे बिजली की खपत कम होने लगी है। वर्तमान में प्रदेश में बिजली की मांग लगभग 3500 मेगावाट के आसपास बनी हुई है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

CG News: तीजा मिलन समारोह में CM साय समेत ये दिग्गज हुए शामिल, महिलाओं को दी शुभकामनाएं, देखें Photos

CG News: घटाया गया उत्पादन

CG News: मई और जून के महीने में जब तापमान 40 डिग्री को पार गया था तब प्रदेश में बिजली की खपत लगभग 5800 मेगावाट पहुंच गई थी जो इस साल की सबसे अधिक मांग थी। लेकिन अब ठंड के दिन में जब तापमान 27 डिग्री से नीचे चला गया है तब बिजली की खपत भी कम हो गई है। कोरबा सहित प्रदेश के सभी शहरों में कूलर और एसी का इस्तेमाल बंद हो गया है।
पंखा चलाने से भी लोग परहेज कर रहे हैं और इसका असर बिजली पर स्पष्ट नजर आ रहा है। मंगलवार को प्रदेश में बिजली की मांग 3500 के आसपास बनी हुई थी। इसे पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन कंपनी लगभग 2300 मेगावाट का सहयोग दे रही थी, शेष की पूर्ति सेंट्रल पूल से की गई।

Hindi News / Korba / CG News: कड़ाके की ठंड का असर! बिजली की मांग में आई भारी गिरावट, घटाया गया उत्पादन

ट्रेंडिंग वीडियो