यह भी पढ़ें
Coal India Bonus: पहली अक्टूबर को नहीं, 29 सितंबर को दिल्ली में होगी बोनस पर बैठक
Coal India: 5 से 7 हजार तक की बढ़ोत्तरी की उम्मीद
Coal India: कोल इंडिया और इसकी अनुषांगिक कंपनियों में लगभग सवा दो लाख कर्मचारी कार्यरत हैं। एसईसीएल में लगभग 39 हजार कर्मचारी अलग-अलग खदानों में काम करते हैं। इस बार बोनस कितना होगा इसका पता आज चल जाएगा। पिछले साल कोयला कर्मचारियों को 85 हजार 500 रुपए बोनस मिला था। इसमें 5 से 7 हजार तक की बढ़ोत्तरी की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि ट्रेड यूनियनों का कहना है कि इस बार बोनस को लेकर प्रबंधन पर मिल-जुलकर दबाव बनाया जाएगा और मांग होगी कि कर्मचारियों को एक लाख रुपए तक बोनस मिल सके। इसके पीछे यूनियन का तर्क है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में कोल इंडिया ने लगभग 37 हजार करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है। हालांकि यूनियन के लिए बोनस में लाख रुपए दिला पाना बेहद मुश्किल काम होगा।