बैठक में सचिवों के माध्यम से गांव में जाति प्रमाण पत्र से वंचित पात्र लोगों की सूची तैयार कराने की बात कही। जिससे शिविर के माध्यम से उन्हें लाभांवित किया जा सके। शिविर के सम्बन्ध में पंचायतो में मुनादी सहित व्यापक प्रचार प्रसार कराने का निर्णय लिया गया। शिविर में अपात्र व्यक्तियों का चिन्हांकन एवं रिकार्ड से वंचित पात्र लोगों का ही जाति प्रमाण पत्र बन पर जोर दिया गया।
गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई
शासकीय राशि का गबन करने वाले सरपंच सचिवों से वसूली कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रशासन ने एसडीएम और जनपद सीईओ को वसूली में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता करने वालो के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने की बात कही गई। यह भी पढ़ें