सोमवार की देर रात से रूक-रूक कर रिमझिम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन ने 24 घंटे के भीतर में जिले में औसतन 11.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज किया है। तापमान में गिरावट आई है। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। खेतों के धान के (kORBA HINDI NEWS) फसल की हरियाली देखते ही बन रही है। सूखा विधि से खेती करने वाले किसानों के धान के पौधे से हरियाली देखते ही बन रही है। वहीं देरी से शुरू करने वाले किसानों के खेतों में थरहा लगाने का काम में तेजी आई है।
यह भी पढ़ें
कोरबा में हादसा….तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुल से 25 फीट नीचे गिरी, चालक की मौत
24 घंटे के भीतर सबसे अधिक वर्षा करतला तहसील क्षेत्र में 29.8 मिलीमीटर, कटघोरा में 18.4 मिलीमीटर, दर्री में 15.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है, लेकिन पोड़ी उपरोड़ा, पसान, पाली, भैसमा तहसील क्षेत्र के किसान अब तक बारिश के इंतजार में आसमान की ओर (Korba Weather Update) टकटकी लगाए हुए हैं, लेकिन वर्षा नहीं होने से किसान फसल के उत्पादन को लेकर चिंतित है। बारिश और हल्की ठंडी हवा के बाद मौसम में नमी बनी हुई है। वर्षा के आंकडे़ पर एक नजर तहसील – 24 घंटे के भीतर वर्षा – एक जून से अब तक कोरबा – 09.3 मिमी – 437.1 मिमी करतला – 29.8 मिमी – 456.0 मिमी
कटघोरा – 18.4 मिमी – 465.5 मिमी पाली – 01.4 मिमी – 418.0 मिमी पोड़ी उपरोड़ा- 00.0 मिमी – 463.2 मिमी दर्री – 15.2 मिमी – 481.4 मिमी हरदीबाजार – 13.2 मिमी – 308.2 मिमी
पसान – 00.0 मिमी – 356.2 मिमी भैसमा – 02.0मिमी – 580.4 मिमी
यह भी पढ़ें