यह भी पढ़ें
CG School News: एक शिक्षक शराब के नशे में तो कई नदारद रहे.. बीईओ ने दर्जन भर से ज्यादा स्कूलों का किया औचक निरीक्षण
CG School News: 705 स्कूलों में नहीं बना बाउंड्रीवॉल
CG School News: शिक्षा सत्र शुरू हो गए और अब आधा सत्र गुजर गया हैं। लेकिन बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य शुरू तक नहीं करा जा सका है। बगैर बाउंड्रवाल वाले स्कूल के भू-ांड पर अवैध कब्जाधारियों की नजर बनी हुई है। जमीन से जुड़े कारोबारियों ने कई स्कूल के आसपास झुग्गी-झोपड़ी बनाकर कर कब्जा कर लिया है। इससे स्कूल और खेल मैदान का दायरा सिमटता जा रहा है। बच्चों के खेल-कूद के लिए जगह कम पड़ रही है। दूसरी तरफ खुले मैदान में खेल-कूद करने वाले बच्चों को मवेशी सहित अन्य जानवरों के हमला करने का डर सता रहा है। इसके अवाला सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में असामाजिक तत्वों की नजर इन स्कूलों पर है। गौरतलब है कि कई स्कूलों में चोरी की घटनाएं हो चुकी है। इससे विभाग को लाखों रुपए को नुकसान हुआ है। चोरी की घटना के बाद से इन स्कूलाें के विद्यार्थियों की सुविधा भी छीन गई है।
कई बार हो चुकी चोरी की घटनाएं
गौरतलब है कि सर्वमंगला नगर दुरपा स्थित स्कूल में कुछ माह में पहले कंप्यूटर सहित अन्य शिक्षा सामाग्रियों की चोरी हुई थी। बावजूद इसके विभागीय अफसर इसे लेकर गंभीर नहीं है। स्थिति यह है कि बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य की प्रक्रिया अब शुरू करने पर भी विद्यार्थियों को वर्तमान शिक्षा सत्र में सुविधा मिलना संभव नहीं है। हालांकि इससे नए शिक्षा सत्र के विद्यार्थियों को राहत मिलेगी। जिले के 705 सरकारी स्कूलों में बाउंड्रीवाल नहीं है। इसकी वहज से स्कूल के भू-खंड का दायरा अवैध कब्जाधारियों की नजर हैं, तो वहीं खेल मैदान में मवेशी सहित अन्य जानवरों के विचरण करने से छात्र-छात्राआें के साथ हादसे का डर बना हुआ है। इसे लेकर अभिभावकों में नाराजगी है।