कोरबा

CG Rape Case: शादी का झांसा देकर कबाड़ व्यवसायी ने शिक्षिका से किया दुष्कर्म, पति को छोड़कर आई थी… गिरफ्तार

Korba News: कोरबा की मानिकपुर चौकी पुलिस ने 376 से संबंधित मामले में रायपुर निवासी राजीव बंसल को गिरफ्तार किया है। कटघोरा क्षेत्र में उसकी उपस्थिति का पता चलने पर पुलिस ने दबिश दी।

कोरबाDec 02, 2024 / 05:22 pm

Khyati Parihar

CG Rape Case: रायपुर के एक कबाड़ी को पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में गिरतार किया है। उसे पकड़कर पुलिस कोरबा ले आई है। मामले की जांच की जा रही है। कोरबा के नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बंसल पर दुष्कर्म करने का आरोप है । उसके द्वारा मानिकपुर चौकी क्षेत्र में एक पीड़िता से अनैतिक कृत्य किया गया था और संबंधित ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
जानकारी के मुताबिक, मानिकपुर चौकी क्षेत्र में निवासरत एक शिक्षिका से रायपुर निवासी कबाड़ी राजीव बसंल की 2 साल पहले मुलाकात हुई थी। जहां उसे शिक्षिका के पति से अलग होने की जानकारी मिली। राजीव बसंल ने बहाने से उसका मोबाइल नंबर लेकर बातचीत बढ़ाई। बाद में उसने शिक्षिका को उसकी पत्नी के छोड़ देने की बात कही। वहीं शादी करने का झांसा देकर शिक्षिका का दैहिक शोषण किया। शादी के लिए दबाव डालने पर वह अपने वादे से मुकर गया। तब पीड़िता ने मानिकपुर चौकी में उसके खिलाफ रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने आरोपी राजीव बसंल की रायपुर से गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें

Crime News: कैसे पढ़े बिटिया… 8वीं की छात्रा से ट्यूशन टीचर करता था अश्लील हरकतें, देते था ये खौफनाक धमकी

पति को छोड़ चुकी थी महिला

बताया जा रहा है कि एक बार अचानक कबाड़ व्यवसाई राजीव बंसल ने शिक्षिका के खाते में ₹10000 हजार रुपये डाल दी। शिक्षिका के द्वारा पूछे जाने पर गलती से चले जाने की बात कही इंस्टाग्राम पेज के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच बात बढ़ती गई दोनों एक दूसरे को जानने लगे। शिक्षिका शादीशुदा है और पारिवारिक कारणों से उसके पति ने उसे छोड़ दिया है और वो अपने अपने परिवार वालों के साथ रहती है। इसी बीच शिक्षिका ने जब अपने बारे में बताया और आरोपी का बाढ़ व्यवसाई से जब पूछी तो उसने भी बताया कि उसकी पत्नी उसे छोड़ चुकी है।

Hindi News / Korba / CG Rape Case: शादी का झांसा देकर कबाड़ व्यवसायी ने शिक्षिका से किया दुष्कर्म, पति को छोड़कर आई थी… गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.