प्रदेश के पटवारी संघ के आह्वान पर जिले के पटवारी बेमियादी हड़ताल पर चले गए। घंटाघर चौक पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। शुक्रवार को पटवारियों के दिनभर प्रदर्शन किया। रायपुर मुख्यालय में प्रदशे की प्रतिनिधि मंडल ने राजस्व मंत्री से मुलाकात की। पटवारियों को काम के दौरान होने वाली समस्या और मांगों से अवगत कराया। मांग में कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर, स्कैनर और इंटरनेट की सुविधा, स्टेशनरी भत्ता, वेतन विसंगति दूर करने, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति, संसाधन एवं भत्ते समेत कई मांग शामिल हैं।
यह भी पढ़ें