यह भी पढ़ें
हजारों यात्रियों को मिली बड़ी राहत… निगम के हाथों हुई पार्किंग की जिम्मेदारी, अवैध वसूली और दादागिरी अब खत्म
CG Parking News: ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
पुलिस की यह कार्रवाई अब नियमित तौर पर चलेगी। त्योहारों का सीजन गणेशोत्सव से ही शुरू हो गया है और शाम के समय शहर में वाहनों की संख्या बढ़ जा रही है। लोगों को अपनी गाड़ियां खड़ी करने के लिए पार्किंग स्थल नहीं मिल रहा है इससे परेशान होकर कई बार लोग नो पार्किंग में अपनी गाड़ियों को खड़ी कर देते हैं। इससे यातायात की व्यवस्था तो बाधित होती ही है व्यापारियों का कारोबार भी प्रभावित होता है। इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है। पुलिस की ओर से बताया गया है कि यह कार्रवाई नगर निगम क्षेत्र के अलावा अन्य हिस्सों में भी की जा रही है। साढ़े आठ माह में अभी तक नो पार्किंग में खड़ी 371 छोटी-बड़ी गाड़ियों का चालान किया गया है। उनसे एक लाख 11 हजार 300 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है।