मिलर्स ने बताया कि धान खरीदी शुरू हो गई है लेकिन अभी तक कई मिलर्स ने पिछले वित्तीय वर्ष में मिलिंग के लिए उठाए गए धान के बदले चावल का पूरा भुगतान नहीं किया है। जबकि इस कार्य को दिसंबर तक किए जाने का प्रावधान है। चावल जमा करने का पुराना हिसाब जब तक पूरा नहीं हो जाता तब तक मिलिंग के लिए खरीदी केंद्रों से नया धान नहीं उठाया जाएगा।
यह भी पढ़ें
Illegal paddy seized: 500 बोरा धान बिक्री करने आया था किसान, ये देखते ही उडऩदस्ता टीम ने 80 बोरा कर लिया जब्त
CG Paddy Procurement: मिलर्स का कहना है की पेनाल्टी की शर्तें हटाई जाए
CG Paddy Procurement: मिलर्स संघ के एक पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश सरकार के गोदाम में नया चावल रखने के लिए जगह की भी शार्टेज है। इस स्थिति में सरकार भी पुराना चावल लेने पर ही ज्यादा जोर दे रही है और नए चावल को लेकर अभी बातचीत चल ही रही है। इस पर अभी कोई सहमति नहीं बनी है। इसके आधार पर अभी एमओयू को लेकर मिलर्स का रूख स्पष्ट नहीं राइस मिलर्स को मनाने के लिए प्रदश सरकार की कोशिशें जारी है लेकिन मिलर्स अभी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को मान नहीं लेती तब तक अनुबंध नहीं करेंगे। सबसे बड़ा पेंच पेनाल्टी की राशि को लेकरफंसा हुआ है। मिलर्स का कहना है कि जब तक सरकार इसे हटा नहीं लेती तब तक कोई अनुबंध नहीं किया जाएगा। साथ ही मिलर्स ने मिलिंग को लेकर बनाए गए नियम-कायदों के कई बिंदुओं पर भी आपत्ति जताई है।