यह भी पढ़ें
CG Education: अब ई-बुक्स बनी युवाओं की पहली पसंद, ऑॅनलाइन टेस्टिंग प्लेटफॉर्म्स का सबसे ज्यादा कर रहे इस्तेमाल
इसकी जानकारी श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने दी है। कोरबा में मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री देवांगन ने बताया कि कोरबा जिले के सभी स्कूलों में वर्तमान में बच्चों को दोपहर का खाना मिलता है लेकिन प्रशासन इसमें बदलाव करेगा। इसके लिए उन्होंने कलेक्टर को एक पत्र दिया है। इसके तहत कोरबा जिले के आकांक्षी ब्लॉक पोड़ी उपरोड़ा और कोरबा नगरीय निकाय के अंतर्गत स्थित सभी सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को सुबह का नास्ता देने का प्रस्ताव है। इसका मकसद गरीब बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना है। योजना से संबंधित प्रस्ताव पर विचार कर इसे पारित करने के लिए आने वाले दिनों में आयोजित होने वाली जिला खनिज न्यास मद की बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी। मीडिया से चर्चा के बाद देवांगन ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित आकांक्षी जिला अंतर्गत संपूर्णता अभियान का शुभारंभ किया।