कोरबा

CG Fake Medicine: 2200 नग नशीली दवाईयां बरामद, नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी

CG Fake Medicine: कोरबा जिले में पुलिस ने नशीली टेबलेट के साथ नाबालिग सहित तीन लोगों को पकड़ा है। उनके पास से लगभग 2200 नग नशीली दवाईयां जब्त की गई है।

कोरबाOct 04, 2024 / 11:44 am

Shradha Jaiswal

CG Fake Medicine: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिस ने नशीली टेबलेट के साथ नाबालिग सहित तीन लोगों को पकड़ा है। उनके पास से लगभग 2200 नग नशीली दवाईयां जब्त की गई है। पुलिस ने बताया कि कोतवाली थानांतर्गत गोकुलकंज सीतामणी में रहने वाले सुनील यादव और जांजगीर चांपा जिले के पेण्ड्री में रहने वाले महेंद्र साहू तथा एक अपचारी बालक के बारे में जानकारी मिली थी। पता चला था कि तीनों घूम-घूमकर क्षेत्र में नशीली दवाईयां बेच रहे हैं।
यह भी पढ़ें

CG Medicine: अब छत्तीसगढ़ में बनी दवा का विदेश में होगा सप्लाई, चार साल में 139 दवाओं के सैंपल हुए फेल…

CG Fake Medicine: नारकोटिक एक्ट के तहत केस दर्ज

CG Fake Medicine: पुलिस ने तीनों को रोककर पूछताछ की। संदेह होने पर उनकी तलाशी ली। तीनों के पास से बड़ी मात्रा में दवाईयां बरामद हुईं। इनसे संबंधित उनके पास कोई बिल नहीं था और न ही डॉक्टरी पर्ची थी। पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाई। पता चला कि तीनों के कब्जे से जो दवाईयां पकड़ी गई हैं उनकी बिक्री डॉक्टरी सलाह के बिना प्रतिबंधित है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। उनके खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को नयायालय में पेश किया गया। यहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि कोरबा में इसके पहले भी नशीली दवाईयों के पकड़े जाने का मामला सामने आया है। अधिकतर मामलों के साथ पड़ोसी जिले जांजगीर-चांपा से जुड़ते हैं मगर इस खेल में शामिल बड़े लोग पुलिस की पकड़ में जल्दी नहीं आते हैं।

Hindi News / Korba / CG Fake Medicine: 2200 नग नशीली दवाईयां बरामद, नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.