scriptCG Elephant News: हाथियों के उत्पात से परेशान ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन, प्रशासन ने मदद देने मांगा 15 दिन का समय | CG Elephant News: Villagers troubled by elephant nuisance staged protest | Patrika News
कोरबा

CG Elephant News: हाथियों के उत्पात से परेशान ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन, प्रशासन ने मदद देने मांगा 15 दिन का समय

CG Elephant News: कोरबा के वनांचल क्षेत्रों में 48 हाथियों के दल का उत्पात लगातार जारी है। जिससे ग्रामीणों को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हाथी प्रभावित लमना गांव के ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

कोरबाSep 19, 2024 / 03:41 pm

Laxmi Vishwakarma

Elephant Terror
CG Elephant News: वनमंडल कटघोरा में हाथियों के बढ़ते उत्पात से किसानों के सब्र का बांध फूट रहा है। लगातार हो रहे नुकसान से किसान परेशान हैं और वन विभाग से नाराज हैं। किसानों ने अपनी नाराजगी को लेकर बुधवार को चोटिया चौक पर धरना प्रदर्शन किया। इसमें शामिल होने के लिए हाथी प्रभावित क्षेत्र से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे।

CG Elephant News: हाथियों का लगातार बढ़ रहा उत्पात

किसानों ने बारी-बारी से हाथियों से हो रहे नुकसान को लेकर अपनी बातें एक-दूसरे के सामने रखा। वन विभाग और जिला प्रशासन पर हाथियों का उत्पात रोकने में नाकाम होने का आरोप लगाया। (CG Elephant News) किसानों ने कहा कि वनमंडल कटघोरा अंतर्गत केंदई, एतमानगर, पसान, जटगा क्षेत्र में हाथियों का उत्पात लगातार बढ़ रहा है।
क्षेत्र में सालों भर हाथियों की मौजूदगी से इसकी बड़ी कीमत किसानों को चुकानी पड़ रही है। हाथियों का झुंड उनकी फसल को पैरों से रौंद रहा है। कई बार ग्रामीणों से आमना-सामना होने पर झुंड ग्रामीणों को पटककर मार देता है। अभी तक झुंड इस क्षेत्र में कई लोगों को मार चुका है।
यह भी पढ़ें

CG News: बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए सुनहरा अवसर, ऐसे शुरू करें खुद का काम… सरकार कर रही मदद

किसानों को हो रहा आर्थिक नुकसान

हाल के दिनों में कई मवेशियों को भी हाथियों ने मारा है। क्षेत्र में हाथियों के बढ़ते उत्पात से गांव के लोग परेशान हैं और जिला प्रशासन उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रहा है। (CG Elephant News) किसानों ने कहा कि हाथियों का झुंड जितना उनकी फसल को नुकसान पहुंचा रहा है उसके अनुसार से वन विभाग या जिला प्रशासन उन्हें मुआवजा नहीं दे रहा है। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।

तहसीलदार ने किसानों से मांगा 15 दिन का समय

CG Elephant News: प्रदर्शन के दौरान किसानों ने आठ सूत्रीय मांगों को भी जिला प्रशासन के समक्ष रखा। इसमें हाथी विचरण क्षेत्र में सोलर फेंसिंग तार लगाने के साथ-साथ नुकसान की भरपाई राशि बढ़ाने सहित अन्य मांगें शामिल हैं। धरना प्रदर्शन के दौरान प्रशासन की ओर से क्षेत्र के तहसीलदार ग्रामीणों से बातचीत करने के लिए पहुंचे थे।
तहसीलदार को भी ग्रामीणों ने खरी-खोटी सुनाया। तहसीलदार ने किसानों से 15 दिन का समय मांगते हुए कहा कि इस अवधि में हाथियों से किसानों की फसल को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी।

Hindi News / Korba / CG Elephant News: हाथियों के उत्पात से परेशान ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन, प्रशासन ने मदद देने मांगा 15 दिन का समय

ट्रेंडिंग वीडियो