कोरबा

CG Education: कॉलेजों में शुरू हुआ एडमिशन, 8 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

CG Education: अधिकांश विद्यार्थियों की प्राथमिकता शासकीय पीजी कॉलेज, मिनीमाता कन्या महाविद्यालय, कटघोरा, दीपका सहित अन्य महाविद्यालय रहती है।

कोरबाJun 21, 2024 / 07:10 pm

Shrishti Singh

CG Education: महाविद्यालयों में स्नातक के प्रथम वर्ष की कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। परीक्षार्थी आठ जुलाई तक आवेदन भर सकेंगे। इसके लिए जिले के महाविद्यालयों के विभिन्न संकायों के 6925 सीटों में प्रवेश ली जाएगी। एयू ने इस संबंध में अधिसूचना जारी किया है।

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय संबद्ध जिले में लगभग 28 शासकीय व निजी महाविद्यालय संचालित है। एयू ने इस बार राष्ट्रीय शिक्षा नीति (नई शिक्षा नीति) अंतर्गत स्नातक स्तर के बीए, बी.कॉम, बीएससी गणित, बीएससी जीव विज्ञान, बीसीए, बीबीए व डीसीए के डिग्री एवं डिप्लोमा संकायों में नियमित रुप प्रवेश लेकर उच्च शिक्षा के अध्ययन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन विभिन्न संकायों के कुल 6925 सीटों के लिए पोर्टल खोला गया है।

यह भी पढ़ें

CG Education: यूनिवर्सिटी-कॉलेजों को अब NAAC नहीं देगा ग्रेडिंग, लागु होगी ये नई नीति

इसमें शासकीय महाविद्यालय के 4995 और निजी महाविद्यालय 1950 सीटों पर प्रवेश ली जाएगी। पोर्टल खुलते ही विद्यार्थियों पंजीयन करना प्रारंभ कर दिया है। अब तक सैंकड़ों विद्यार्थियों ने पंजीयन करा लिया है। अब तक कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों की संख्या अधिक रहती थी। इस कारण प्रवेश को लेकर विद्यार्थियों के बीच मारामारी रहती थी। इस बार छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में 8235 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है।

इसके अलावा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी सफल हुए हैं, जो कि पिछले साल सफल हुए विद्यार्थियाें की संख्या से कम है। बताया जा रहा है कि कम अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को राहत मिलेगी। लेकिन शहरी क्षेत्र के शासकीय महाविद्यालयों में हर साल की तरह इस साल भी प्रवेश को लेकर मारामारी रहने की संभावना जताई जा रही है। अधिकांश विद्यार्थियों की प्राथमिकता शासकीय पीजी कॉलेज, मिनीमाता कन्या महाविद्यालय, कटघोरा, दीपका सहित अन्य महाविद्यालय रहती है।

CG Education: महाविद्यालयों के इतने सीटों पर चल रही प्रवेश पंजीयन की प्रक्रिया

संकाय शासकीय निजी

बीए 2120 660

बीएससी गणित 545 127

बीएससी जीवविज्ञान 765 233

बी.कॉम 1425 590

प्रवेश पंजीयन की तिथि

विवरण तिथि

ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि 8 जुलाई

प्रथम चरण की मेरिट सूची 10 जुलाई

प्रवेश तथा शुल्क भुगतान अंतिम तिथि 13 जुलाई

रिक्त सीटों के लिए द्वितीय मेरिट सूची 14 जुलाई
द्वितीय सूची की प्रवेश की अंतिम तिथि 19 जुलाई

यह भी पढ़ें

CG Education: शिक्षक हैं नहीं, बच्चे छोड़ रहे स्कूल, जिला पंचायत की मीटिंग में मचा बवाल

CG Education: आत्मानंद महाविद्यालय में इस साल भी जीवविज्ञान संकाय नहीं

एयू संबद्ध जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी महाविद्यालय में इस बार भी बीएससी जीवविज्ञान संकाय शुरू नहीं की गई है। इससे जिले के लगभग 15 अंग्रेजी माध्यम सहित अन्य स्कूल के विद्यार्थियों को हिन्दी माध्यम महाविद्यालय में प्रवेश लेना होगा या फिर उन्हें किसी दूसरे संकाय लेकर आगे की पढ़ाई करने की मजबूरी बनी हुई है।

इसे लेकर विद्यार्थी परेशान हैं। इस महाविद्यालय में बीए, बीएससी गणित व बी.कॉम में क्रमश: 90, 120 व 60 सीटों पर प्रवेश के लिए पंजीयन शुरू की गई है। जबकि जीव विज्ञान संकाय में प्रवेश को लेकर विद्यार्थियों में सबसे अधिक मारामारी रहती है।

Hindi News / Korba / CG Education: कॉलेजों में शुरू हुआ एडमिशन, 8 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.