scriptCG Weather Update: ठंडी हवाओं के चलते पड़ने लगी कंपकंपाने वाली ठंड, तापमान में तेजी से आई गिरावट | CG: Due to cold winds, shivering cold started, temperature dropped rapidly | Patrika News
कोरबा

CG Weather Update: ठंडी हवाओं के चलते पड़ने लगी कंपकंपाने वाली ठंड, तापमान में तेजी से आई गिरावट

CG Weather Update: कोरबा जिले में उत्तर की ओर से आ रही बर्फीली हवाओं ने रात में कंपकंपी वाली ठंडी ला दी है। दिन में भी ठंडकता का अहसास हो रहा है जबकि रात में पारा और नीचे जाने लगा है।

कोरबाDec 13, 2024 / 01:01 pm

Shradha Jaiswal

Winter 2024
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में उत्तर की ओर से आ रही बर्फीली हवाओं ने रात में कंपकंपी वाली ठंडी ला दी है। दिन में भी ठंडकता का अहसास हो रहा है जबकि रात में पारा और नीचे जाने लगा है। गुरूवार को भी न्यूतनम तापमान 9.4 डिग्री रहा। धूप भी निकली लेकिन इसके बावजूद दिन में भी ठंड का अहसास होता रहा। शाम ढलते ही हवाएं ठंडी हो गई जिससे ठंड और महसूस होने लगी।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: छत्‍तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, गुलाबी ठंड के बीच बदली हवा की दिशा…

CG Weather Update: लोग गर्म कपड़े में आए नजर

CG Weather Update: शाम से ही लोग गर्म कपड़ों में नजर आए। चौक-चौराहों में लोग अलाव जलाते दिखे। मौसम विभाग के अनुसार अब ठंड बढ़ेगी। उल्लेखनीय है कि उत्तर क्षेत्र में बर्फबारी शुरू हो गई है। इसके चलते उत्तर की ओर से ठंडी हवाएं छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर रही है। इससे तापमान नीचे जा रहा है। लोग गर्म कपड़े में नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-भारत से आ रही शुष्क हवाओं के चलते प्रदेश में तापमान में तेजी से गिरावट आई है।
बता दें की आने वाले कुछ दिनों तक तापमान इसी के आसपास रहेगा। ठंड बढ़ने के साथ ही सुबह अब कोहरा भी छाने लगा है। ग्रामीण इलाकों में सुबह के समय कोहरा नजर आ रहा है। ठंड का असर आउटर में और अधिक महसूस हो रही है। आउटर में शाम ढलते ही कंपंकपाने वाली ठंडी पड़ने लगी है।

Hindi News / Korba / CG Weather Update: ठंडी हवाओं के चलते पड़ने लगी कंपकंपाने वाली ठंड, तापमान में तेजी से आई गिरावट

ट्रेंडिंग वीडियो