कोरबा

युवक की बकरी पर बिगड़ी नियत, मालिक के जाते ही किया ये काम, मची खलबली

CG Crime news: बकरी चोरी करने का ताजा मामला कोबरा के पाली में सामने आया है। बताया कि आरोपी 15 बकरियों को चोरी कर जंगल की ओर चले गया और….

कोरबाSep 29, 2024 / 04:03 pm

चंदू निर्मलकर

CG Crime news: छत्तीसगढ़ के कोरबा में 15 बकरियों के चोरी होने का मामला सामने आया है। मालिक की​ शिकायत के बाद यह मामला सामने आया है। बताया कि चोरों ने एक ग्रामीण कोठी में धावा बोलकर ताला तोड़ दिया। फिर कोठी से 15 बकरा-बकरियों की चोरी कर भाग गए। ( CG goat theft ) बकरी का पालन करने वाले परिवार ने चोरों को जंगल के रास्ते काफी दूर तक दौड़ाया लेकिन चोर पकड़ में नहीं आए।

CG Crime news: बकरी चोर गिरोह का आतंक

CG Crime news: घटना विकासखंड पाली अंतर्गत ग्राम राहा की है। गांव में रहने वाले जगदीश सिंह मरकाम का परिवार बकरियाें को पाला है और इसकी बिक्री करता है। परिवार के सदस्य भी इस कार्य में एक-दूसरे का साथ देते हैं। घर के कोठी में मरकाम परिवार 15 बकरियों को रखकर ताला लगा दिया था। इस बीच चोरों का गिरोह पहुंचा।
सांकेतिक तस्वीर
यह भी पढ़ें

CG Crime: बकरा खाऊंगा कहकर घर में किया विवाद, फिर दूसरे दिन हुई मौत, जानें क्या है पूरा मामला…

रात के करीब ढाई बजे गिरोह ने कोठी का ताला तोड़ दिया और यहां से बकरियों की चोरी कर अपनी गाड़ी में भरना शुरू किया। जब चोर बकरियों को उठाकर अपनी गाड़ी में भर रहे थे तब बकरियां चिल्ला रहीं थी। आवाज सुनकर परिवार के सदस्यों की नींद खुली। सदस्य बाहर निकले तब उन्होंने बकरियों को गाड़ी पर रखते हुए देखा।

Korba News: पीछा किया लेकिन पकड़ नहीं आया

Korba News: परिवार ने जोर-जोर से चिल्लाकर ग्रामीणों को एकत्र करने का प्रयास किया तब तक चोरों का गिरोह फरार हो गया। मरकाम परिवार की ओर से बाइक पर बकरी चोरों का पीछा किया गया लेकिन चोर पकड़ में नहीं आए। ग्राम बनवार की रास्ते जंगल की ओर भाग गए। मामले की सूचना चैतमा चौकी को दी गई। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पोड़ी उपरोड़ा और पाली विकासखंड में बकरी चोरी की घटनाएं पिछले कई साल से सामने आ रही है लेकिन अभी तक चोरों का गिरोह पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा है।

Hindi News / Korba / युवक की बकरी पर बिगड़ी नियत, मालिक के जाते ही किया ये काम, मची खलबली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.