घटना पसान थानांतर्गत ग्राम पत्थरफोड़ की है। गांव में रहने वाले श्यामलाल अहिबरन के घर कल एक कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी। घर में रोज की तरह सुमित्रा खाना पका रही थी इसी दौरान पेण्ड्रा के लालती गांव से उसका पति पहलवान सिंह पहुंचा। उसने अपनी पत्नी सुमित्रा को अपने साथ घर चलने के लिए बोला। महिला ने जाने से इंकार किया तब दोनों के बीच विवाद हुआ। मामला इतना बढ़ गया कि नाराज होकर पहलवान सिंह बाहर निकल गया।
थोड़ी देर बाद वह फिर पहुंचा और घर के अंदर रसोई में चला गया। इसके बाद वह बाहर निकल गया। रात को परिवार के सदस्यों ने जब खाना खाया तो उनकी तबीयत (Crime News) खराब होने लगी। परिवार के लोगों ने चक्कर आने और उल्टी की शिकायत की। परिवार के 9 सदस्यों को पेण्ड्रा गौरेला के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसमें एक बच्चा भी शामिल है।
यह भी पढ़ें
Love Jihad: गुलशन निकला रियाज… हिन्दू महिला को जाल में फंसाकर किया शादी, बोला – इस्लाम अपना लो नहीं तो जीते जी मार दूंगा
परिवारवालों ने आरोप लगाया
परिवार ने आरोप लगाया है कि पहलवान सिंह अपने साथ जहर लेकर आया था और उसने उनके भोजन में जहर डाल दिया जिससे यह घटना हुई। इधर पसान पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि परिवार के सदस्यों का बयान दर्ज होने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। परिवार के सभी सदस्यों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने परिवार से मामले की जानकारी ली और उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए जरूरी व्यवस्था की।CG Crime News: अस्पताल में भर्ती मरीजों के नाम
सरस कुमार, पिता इंद्रजीत, 9 वर्षलाल अहिबारन पिता शंभू उम्र 64 वर्ष
सोनकुंवर पति लाल अहीबरन, उम्र 62 वर्ष
कदम कुंवर पति बृजमोहन, उम्र 60 वर्ष ग्राम पनकोटा
गणेश कुमार पिता सुखराम सिंह, उम्र 30 वर्ष
इंद्रलोक सिंह पिता लाल अहीबरन
सेमवती पिता इंद्रलोक