यह भी पढ़ें
CG Coal News: कोयला कारोबारियों में मचा हड़कंप… बाबा सिद्धीकी की हत्या में लॉरेंस गैंग की एंट्री से राजधानी में बढ़ी परेशानी
CG Coal News: महिला कामगारों की संख्या पहुंची तीन हजार तक
CG Coal News: सरफेस माइनर, माइनर, हाइवाल माइनर टेक्नोलॉजी से खदानों में हाइटेक तरीके से कोल खनन किया जा रहा है। प्रबंधन का दावा रहता है कि खदान परिसर के भीतर प्रदूषण को रोकने, हादसों को कम करने के सारे उपाय किए जा रहे हैं इसका फायदा भी मिल रहा है, लेकिन एक सबसे बड़ी परेशानी अभी कोल कर्मियों को यही आ रही है कि खदान से घर आने व जाने मेें कोल कर्मी सबसे अधिक प्रदूषण, जर्जर सड़क का सामना करना पड़ रहा है। CG Coal News: सड़कों पर जाम, डस्ट और गड्ढों की वजह से उनके सेहत पर विपरित असर पड़ रहा है। यहां तक की कालोनी में मकान भी इस लायक नहीं है कि वे शांति और डस्ट रहित जीवन जी सके। कर्मियों की मांग है कि एक बेहतर माहौल उनको रहने को मिले। कोल कर्मी बेहद चुनौतियों के साथ आज देश के लिए कोयला खनन कर रहे हैं। खदानों में काम करना किसी चुनौती से कम नहीं है। सबसे बड़ी चिंता का विषय ये है कि कोल कर्मी 60 वर्ष की आयु तक पूरी नहीं कर पा रहे हैं।
एसईसीएल में महिला कामगारों की संख्या अब तीन हजार के करीब पहुंचने वाली है। वर्तमान में एसईसीएल में अलग-अलग वर्ग में कुल 2928 महिला कामगार कार्यरत हैं। इनमें एक्जीक्यूटिव स्तर पर 155, मासिक वेतन पर 878, सबसे अधिक दैनिक वेतन भोगी 1841, ट्रैनी के पद पर 54 महिला कर्मचारी कार्यरत हैं।