यह भी पढ़ें
CG Coal India: अक्टूबर की पहली तारीख को कोल इंडिया दे सकता है बोनस, इस साल 10 हजार करोड़ का हुआ लाभ
CG Coal Company: प्रबंधन जिला प्रशासन से मांग रहा है सहयोग
CG Coal Company: गौरतलब है कि एसईसीएल (SECL) प्रबंधन ने दीपका खदान विस्तार के लिए वर्ष 1999 में ग्राम पंचायत चैनपुर के आश्रित ग्राम सुआभोड़ी की जमीन का अधिग्रहण किया था। तब से यह प्रक्रिया चल रही है। पूर्व में प्रबंधन ने इस जमीन को खाली नहीं कराया था, अब प्रबंधन को कोयला खनन के लिए इस गांव के जमीन की जरूरत है। इसके लिए प्रबंधन जिला प्रशासन से सहयोग मांग रहा है। पूर्व में आयोजित कई बैठकों में एसईसीएल और कोल इंडिया (Coal India) के अफसर जमीन की मांग कर चुके हैं ताकि कोयला खनन की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। इसके साथ-साथ कोयला कंपनी की योजना मलगांव और अमगांव को भी पूर्ण रूप से खाली कराने की है ताकि कोयले की जरूरत को पूरा किया जा सके। इस संबंध में सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से एक सूचना जारी की गई। इसमें बताया गया कि ग्राम मलगांव की जमीन का अधिग्रहण एसईसीएल प्रबंधन ने 23 फरवरी 1999 को किया था। इसके आश्रित ग्राम झिंगटपुर का भी अधिग्रहण उसी दिन किया गया था।