
CG Accident News: खूनी सड़क दुर्घटना! कार ने बाइक सवार तीन लोगों को मारा टक्कर, मौत
CG Accident News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जटगा-बरबसपुर मार्ग पर लहंगाबहरा के पास खूनी सड़क दुर्घटना में एक बाइक पर सवार तीन ग्रामीणों की मौत हो गई। कार चालक को भी चोटें आई है। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। कटघोरा थानांतर्गत (चौकी जटगा) ग्राम बरबसपुर के स्कूल बस्ती में रहने वाला अखिलेश्वर उर्फ ननकू निर्मलकर उम्र 20 वर्ष अपने दोस्त आदित्य निर्मलकर (21) और सूरज कंवर (20) के साथ जटगा जा जा रहा था। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे।
जटगा- बरबसपुर मार्ग पर लहंगाबहरा के पास ननकू की बाइक को विपरित दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दिया। आमने- सामने हुई टक्कर से बाइक सवार तीनों युवकों को गंभीर चोटें आईं। तीनों सड़क पर गिर गए। सिर से खून बहने लगा। तीनों मौके पर बेहोश हो गए। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना डॉयल 112 को दिया। टीम के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ननकू और आदित्य की सांसे थम गई थी।
घायल सूरज को पास के अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से कटघोरा के सरकारी अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान सूरज की मौत हो गई। दुर्घटना शनिवार दोपहर 1.30़ बजे की बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में दुर्घटनास्थल पर एकत्र हो गए। घटना में कार चालक को भी चोटें आई है। उसे भी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार चालक जटगा स्थित अपने ससुराल में होली खेलने पहुंचा था। जहां से वह अपने गृहगांव लौट रहा था। इसी बीच लहंगाबहरा के के पास हादसा हुआ। घटना के समय कार की रफ्तार काफी तेज थी। बाइक सवार युवक भी तेजी से आगे बढ़ रहे थे। दोनों गाड़ियों के चालक खुद को नियंत्रित नहीं कर सके। इससे हादसा हुआ। होली के दूसरे दिन हुई इस सड़क दुर्घटना ने परिवार की खुशियां छीन ली हैं। परिवार के सदस्यों का रो- रोकर बुरा हाल है।
इधर, मामले की सूचना मिलते ही जटगा पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर कार चालक का बयान दर्ज किया जाएगा। इसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी। बाइक का नंबर सीजी 12 बीएल 3896 और कार नंबर सीजी 11 बीएम 9835 बताया गया है। टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।
Published on:
17 Mar 2025 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
