यह भी पढ़ें
Korba Elephant : आधी रात दंतैल हाथी बेडिय़ां तोड़कर भागा, अधिकारियों के फूले हाथ-पांवदूसरी घटना विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के गांव जल्के की है। गांव में रहने वाली महिला संत कुंवर अन्य महिलाओं के साथ खेत में रोपा लगाने गई थी। खेत के करीब एक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। संत कुंवर चपेट में आ गई। उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामले में मर्ग कायम किया है। अक्सर देखा जाता है कि बारिश के दौरान खेत में काम कर रहे ग्रामीण व अन्य राहगीर बिजली चमकने व बारिश के दौरान बड़े-बड़े वृक्ष का सहारा लेते हैं। इस दौरान अक्सर बिजली ऊंचे पेड़ों पर गिरती है और उसके नीचे आश्रय ले रहे लोगों पर आफत बन जाती है। कई बार जान तक चली जाती है।