कोरबा

पेड़ के पीछे छिपे दो भालुओं ने ग्रामीण पर कर दिया हमला, ग्रामीण ने ऐसे बचाई जान

Bear Attack: लकड़ी लेने जंगल गया था ग्रामीण, भालू ने ग्रामीण का पैर किया जख्मी, दूसरी ओर कुदमुरा रेंज में हाथी मचा रहा उत्पात

कोरबाDec 10, 2019 / 09:35 pm

Vasudev Yadav

पेड़ के पीछे छिपे दो भालुओं ने ग्रामीण पर कर दिया हमला, ग्रामीण ने ऐसे बचाई जान

कोरबा. बालको रेंज में मंगलवार की सुबह दो भालुओं ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। ग्रामीण गहनियां जंगल लकड़ी लेने गया हुआ था। इसी बीच पेड़ के पीछे दो भालुओं ने मौके पाते ही ग्रामीण पर हमला कर दिया। घायल ग्रामीण का इलाज जारी है।
ग्राम गहनियां निवासी निरंजन मांझी (40) ने बताया कि वह जंगल में लकड़ी लेने गया था। इस दौरान पेड़ के पीछे दो भालुओं ने उस पर हमला कर दिया। हमले में ग्रामीण का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया है। इस बीच निरंजन जान बचाने ग्रामीणों को मदद के लिए जोर-जोर से आवाज लगाने लगा। आवाज सुनकर कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने भालुओं को वहां से भगाया। घटना की सूचना वनविभाग को दी गई है। इसके बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें
खेत में मिली महिला की लाश, सिर व गले में चोट के निशान, पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस

वहीं दूसरी ओर करतला व कुदमुरा रेंज में हाथियों का झुंड उत्पात मचा रहा है। झुंड में नौ हाथी शामिल हैं। झुंड ने धंसकामुड़ा व जिल्गा में के लगभग एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों की फसलों को नुकसान पहुंचाया। इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन व वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई है। सूचना के बाद वन विभाग के द्वारा हाथियों की निगरानी कर रही है।
यह भी पढ़ें
अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, पति, सास, ससुर समेत पांच गिरफ्तार, ऐसे खुला राज

Hindi News / Korba / पेड़ के पीछे छिपे दो भालुओं ने ग्रामीण पर कर दिया हमला, ग्रामीण ने ऐसे बचाई जान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.