कोरबा

BF ने GF का बना लिया अश्लील वीडियो, फिर व्हाट्सएप कर करने लगा ब्लैकमेल, मामला पहुंचा थाना, तो ऑडिटर हुआ फरार

अश्लील वीडियो बनाकर किशोरी को ब्लैकमेलिंग (Blackmail ) करने वाला ऑडिटर फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। ऑडिटर (Auditor) पर किशोरी के शोषण का केस दर्ज है।

कोरबाJun 21, 2019 / 11:52 am

Vasudev Yadav

BF ने GF का बना लिया अश्लील वीडियो, फिर व्हाट्सएप कर करने लगा ब्लैकमेल, मामला पहुंचा थाना, तो ऑडिटर हुआ फरार

कोरबा. विकासखंड पाली के ग्राम केराझरिया में रहने वाले रोशन डोंगरे (ऑडिटर ) पर नाबालिग लड़की (Minor girl) ने शोषण का आरोप लगाया है। आरोपी के खिलाफ पाली थाने में ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज है। रोशन फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें
पहली बार झुंड में एक साथ दिखे सात बेबी ऐलीफेंट, पढि़ए क्यों भा रहा हाथियों को कोरबा का जंगल

पुलिस को जांच में पता चला है कि लगभग दो साल पहले रोशन की मुलाकात किशोरी से हुई थी। युवक ने किशोरी का मोबाइल नंबर लिया था। किशोरी से बातचीत करता था। धीरे-धीरे वे एक-दूसरे के करीब आ गए। लड़की को झांसे में लेकर रोशन ने शोषण किया। वाट्सएप पर अश्लील वीडियो (Porn videos) तक भेजे। लड़की ने घटना रिपोर्ट पाली थाने में दर्ज कराई है। पुलिस केस दर्जकर जांच कर रही है।
Blackmail से जुड़ी खबरें यहां पढि़ए

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर या ताजातरीन खबरों, Live अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.

Hindi News / Korba / BF ने GF का बना लिया अश्लील वीडियो, फिर व्हाट्सएप कर करने लगा ब्लैकमेल, मामला पहुंचा थाना, तो ऑडिटर हुआ फरार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.