Elephant Death: झुंड से अलग चल रहा था..
प्रारंभिक जांच के आधार पर विभाग की ओर से बताया गया है कि जिस स्थान पर घटना हुई है वहां लगभग ढाई फीट की ऊंचाई पर 11केवी का तार गुजर रहा है। दंतैल हाथी पिछले कई दिन से झुंड से अलग चल रहा था। शुक्रवार की रात समरकना के बांध पर पहुंचा था। इसी दौरान उसका संपर्क बांध से लगभग ढाई फीट की ऊंचाई से गुजर रहे 11केवी के तार से हुआ। दंतैल करंट की चपेट में आकर समरकना के बांध के भीतर पानी में गिर गया। शनिवार की सुबह विभाग को इसकी जानकारी मिली। घटना स्थल पर पहुंचकर विभाग की ओर से मामले की जांच शुरू की। हाथी के शव को पानी से बाहर निकालकर बांध के करीब दफना दिया गया है। यह भी पढ़ें