इतवारी बाजार में आलू व प्याज अधिक दर पर बेची जा रही थी। प्रशासन ने अशोक कुकरेजा नाम के व्यापारी के दुकान को सील कर दिया। रजगामार में भी पहुंची टीम विधायक प्रतिनिधि अनिल चौरसिया ने जिलाधीश को लिखित रुप से अवगत कराया गया था कि किराना दुकान में निर्धारित मूल्यों से अधिक मूल्यों पर खाद्य सामग्री की बिक्री की जा रही है।
यह भी पढ़ें
शहर के सैंकड़ों मकानों को किया गया होम आइसोलेट, आसपास के लोगों को सतर्कता बरतने दी गई सलाह पत्र को संज्ञान में लेते हुए नायब तहसीलदार कोरबा पवन कोसमा, नायब तहसीलदार सोनू अग्रवाल, खाद्य निरीक्षक पंकज बरवा सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा दीपक सुपर मार्केट, किराना दुकान सहित रजगामार क्षेत्र के सभी किराना दुकान मे पहुंचकर निरीक्षण किया गया एवं दुकान संचालक को हिदायत दी गई कि यदि इस समय देश मे कोरोना के संकट को देखते हुए यदि किसी भी व्यवसायी के द्वारा अपने फायदा के लिए खाद्य सामग्री विशेषकर आलू, प्याज, दाल, चावल, तेल, शक्कर को जनता को निर्धारित मूल्य से अधिक मे बिक्री की गई तो कार्रवाई की जाएगी।