कोरबा

जब पुलिस ने पकड़ा तो युवक बोला भूखा हूं छोड़ दो माई-बाप, पुलिस बोली हम खाना खिलाएंगे पर चलान तो कटेगा

ड्रंकन ड्राइव का मामला : पहले पुलिस वाले ने पिलाई चाय, फिर कहा चलो खाना खिलाता हूं, लेकिन चालान तो काटूंगा

कोरबाJan 04, 2019 / 09:30 pm

Shiv Singh

जब पुलिस ने पकड़ा तो युवक बोला भूखा हूं छोड़ दो माई-बाप, पुलिस बोली हम खाना खिलाएंगे पर चलान तो कटेगा

कोरबा. यातायात चेकिंग के दौरान एक युवक शराब के नशे में बाइक चला रहा था। ऐसे में पुलिस ने यातायात चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया। इसके बाद युवक ये कहकर बचने का प्रयास करने लगा कि मैं भूखा हूं कुछ खाया नहीं है। इस पर पुलिस अधिकारी ने उसे चाय पिलाई और कहा कि आपको खाना भी खिलाया जाएगा, बकायदा घर तक छोड़कर आएंगे लेकिन चालान तो कटेगा।
इस घटना ने सोशल पुलिसिंग की बेहतरीन मिसाल पेश की है। ये नजारा शहर के इमलीडुग्गु चौक में देखने को मिला शुक्रवार को जिला यातायात विभाग की तरफ से हर दिन की तरह इमलीडुग्गु चौक में वाहन चालकों की सघन जांच की जा रही थी। ट्रैफिक विभाग के एएसआई वैभव तिवारी अन्य दूसरे स्टाफ के साथ वाहन चालकों की जांच कर रहे थे तभी उनके हत्थे एक शराबी बाइक चालक चढ़ गया। पुलिस ने उसे पूरी विनम्रता से नीचे उतारा और शराब पीकर बाइक चलाने की वजह पूछी। शराबी चालक ने कहा कि वह पेशे से रिक्शा चालक है और थकान मिटाने वह हर दिन शराब का सेवन करता है पर पुलिस ने जैसे ही ब्रीथ एनलाइजर से उसकी जांच की तो वह खुद के भूखे होने का हवाला देते हुए कार्रवाई नहीं करने की गुहार लगाने लगा।
यह भी पढ़ें
Breaking : कुल्हाड़ी से काट दिया मां का गला, पी गया खून, शव को जलाकर हो गया फरार

 

एएसआई ने पिलाई चाय
उसकी गुहार सुनकर एएसआई तिवारी ने उसे चाय पिलाते हुए कहा कि वह उसे चालानी कार्रवाई के बाद खाना खिलाएंगे और सुरक्षित घर तक छोड़ कर भी आएंगे, लेकिन उसे उसकी बाइक न्यायालय में उपस्थित होकर वापिस लेनी पड़ेगी। पुलिस के इस अंदाज से वह मायूस हो गया और फिर कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने की बात कही। जांच में पता चला की उसने करीब 250 प्वाइंट शराब पी रखी थी।

Hindi News / Korba / जब पुलिस ने पकड़ा तो युवक बोला भूखा हूं छोड़ दो माई-बाप, पुलिस बोली हम खाना खिलाएंगे पर चलान तो कटेगा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.