कोरबा

झांसे में एटीएम लेकर बिहार के सरगना तक पहुंचाते थे आरोपी

कोरबा. पुलिस ने दो शातिर ठग को पकड़ा है। इनके पास से अलग-अलग लोगों से ठग कर लिए गए १६ एटीएम कार्ड जप्त किया गया है। अब तक दोनों आरोपियों ने बिहार के शातिर गिरोह तक ७० एटीएम कार्ड पहुंचा चुके हैं। इसे दो से तीन महीने तक पैसे निकालने के बाद वह वापस कर देता था।

कोरबाAug 13, 2022 / 11:47 am

AKASH SHRIVASTAV

दो आरोपियों के पास से १६ एटीएम जप्त, अब तक गिरोह तक पहुंचा चुके हैं ७० एटीएम

दीपका में रहने वाले सुभाष राव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पत्नी के एटीएम कार्ड और पिन को कंपनी के लेबर पेमेंट के नाम पर अजय सिंह कंवर नाम के व्यक्ति ने ले लिया है। अब तक ढाई लाख रुपए निकाल चुका है। आरोपी पंखादफाई निवासी अजय सिंह कंवर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि लगभग 2 साल पहले अपने साथी भैरोताल निवासी अनिल कुमार केंवट के साथ अंबिकापुर गया था जहां बिहार पटना निवासी एक व्यक्ति से पहचान हुई थी , जिसने कहा कि एक एटीएम कार्ड के बदले में 5हजार रुपए कमीशन मिलेगा। तब से रकम कमाने के लालच में दोनो मिलकर करीब 70 एटीएम कार्ड अभी तक ठग गिरोह के सरगना तक पहुंचा चुके हैं ।

अलग-अलग बैंक के 16 एटीएम हुए बरामद
आरोपी अजय सिंह कंवर एवं अनिल कुमार केवट ने पूछताछ पर स्वीकार किया कि लगभग 70 नग एटीएम कार्ड अपने सरगना को पटना बिहार में ले जाकर दे चुके हैं । वर्तमान में अलग-अलग बैंकों के 16 एटीएम अलग-अलग व्यक्तियों से धोखे से लेकर रखे हैं। जिससे ट्रांजेक्शन किया जा रहा था। सभी एटीएम नंबर के आधार पर खातेदारों की जानकारी पुलिस निकाल रही है।

गिरोह दीपका में सक्रिय, बैंक खाते में वेतन के नाम पर लेते थे एटीएम
ठग गिरोह के सदस्य दीपका के आसपास के क्षेत्र में घूम कर सीधे साधेे लोगों को यह कहकर फंसाते थे कि हम लोग कंपनी में काम करते हैं , कंपनी के द्वारा सभी कर्मचारियों को बैंक खाता के माध्यम से तनख्वाह दिया जाता है ।किंतु कुछ कर्मचारियों का बैंक में खाता नहीं है इससे उनका तनख्वाह नहीं मिल पा रहा है।
शक न हो इसलिए लौटा देते थे एटीएम
पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि गिरोह का सरगना काफी शातिर है , जो कि इनके पास से लिए गए एटीएम कार्ड को लगभग दो-तीन महीने उपयोग करने के बाद इनको वापस कर देता था , जिसे ये लोग पुन: एटीएम कार्ड धारक को वापस कर दिया करते थे ताकि किसी प्रकार का शक न हो ।

Hindi News / Korba / झांसे में एटीएम लेकर बिहार के सरगना तक पहुंचाते थे आरोपी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.