पुलिस का कहना है कि शराबी वाहन चालकों के विरूद्ध केस दर्ज किया गया है। इनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लाइसेंस को भी सस्पेंड कराया जाएगा। नशे में वाहन चलाने वालों के विरूद्ध यह कार्रवाई आने वाले दिन में भी जारी रहेगी। उनके लाइसेंस को भी सस्पेंड कराया जाएगा।
पुलिस ने शराबी वाहन चालकों के साथ-साथ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बनने वाली कच्ची शराब पर भी कार्रवाई हुई है। कटघोरा थानांतर्गत ग्राम मुगलही तालाब के पास से 40 लीटर कच्ची शराब जब्त किया है। इसे महुआ पेड़ के नीचे छिपाकर रखा गया था। दीपका के ज्योति नगर में भी छापा मारकर कच्ची शराब जब्त किया गया है।