यह भी पढ़ें
निलंबित हुआ सहायक शिक्षक, स्कूल में करता था ऐसी हरकत… जिला शिक्षा अधिकारी ने की कड़ी कार्रवाई
4 Death In Coal Mining : घटना से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया। हरदीबाजार के सरईसिंगार चौक पर ग्रामीण धरने पर बैठ गए। छोटी-बड़ी गाड़ियों को रोक दिया। इससे लोगों को काफी असुविधा हुई। (illigal coal mining) कोयला परिवहन का कार्य भी बाधित रहा। (illigal coal mining in chhattisgarh) सुबह 8 बजे से हुआ चक्काजाम दोपहर साढ़े तीन बजे तक चलता रहा। ग्रामीणों की मांग थी कि एसईसीएल प्रबंधन हादसे में मारे गए ग्रामीणों के परिवार को मुआवजा दे।
यह भी पढ़ें
कांकेर में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक, इस हाल में परिवार
4 Death In Illigal Coal Mining : प्रशासन की कोशिश की बाद मामले का पटाक्षेप हुआ। प्रबंधन की ओर से मृतकों के परिवार को 80-80 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई। (4 people death in korba) गुरुवार दोपहर ग्राम बम्हनीकोना और डिंडोलभाठा के रहने वाले 5 ग्रामीण खदान के भीतर गैरकानूनी तरीके से कोयला खोदने गए थे। ग्रामीण कोयला खोद रहे थे इस बीच ऊपर से मलबा धंस गया था। (korba coal mining) घटना में एक ग्रामीण की जान बाल-बाल बची है।