कोरबा

कोयला खनन में मलबा धंसने से 4 ग्रामिणों की मौत, अवैध तरीके से हो रही थी खुदाई… परिवार में पसरा मातम

Korba Accident News : एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट दीपका खदान के बंद फेस पर कोयला खनन के दौरान मलबा धंसने से चार ग्रामीणों की मौत हो गई।

कोरबाFeb 24, 2024 / 08:02 am

Kanakdurga jha

Death In SECL’s Mega Project Deepka Mine : एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट दीपका खदान के बंद फेस पर कोयला खनन के दौरान मलबा धंसने से चार ग्रामीणों की मौत हो गई। ग्रामीण अवैध तरीके से कोयला खनन कर रहे थे। इस दौरान मलबा नीचे की तरफ धंस गया। (illigal coal mining in korba) ग्रामीण मलबा में दब गए थे। देर रात तक राहत और बचाव कार्य जारी रहा लेकिन किसी की जान नहीं बचाई जा सकी। मृतकों में प्रदीप कमरो (18), शत्रुघ्न कश्यप (27), लक्ष्मण ओढ़े (17) और लक्ष्मण मरकाम शामिल हैं। सभी बम्हनीकोना और डिंडोलभाठा के निवासी थे। (illigal coal mining in cg) शवों को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है।
यह भी पढ़ें

निलंबित हुआ सहायक शिक्षक, स्कूल में करता था ऐसी हरकत… जिला शिक्षा अधिकारी ने की कड़ी कार्रवाई



4 Death In Coal Mining : घटना से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया। हरदीबाजार के सरईसिंगार चौक पर ग्रामीण धरने पर बैठ गए। छोटी-बड़ी गाड़ियों को रोक दिया। इससे लोगों को काफी असुविधा हुई। (illigal coal mining) कोयला परिवहन का कार्य भी बाधित रहा। (illigal coal mining in chhattisgarh) सुबह 8 बजे से हुआ चक्काजाम दोपहर साढ़े तीन बजे तक चलता रहा। ग्रामीणों की मांग थी कि एसईसीएल प्रबंधन हादसे में मारे गए ग्रामीणों के परिवार को मुआवजा दे।
यह भी पढ़ें

कांकेर में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक, इस हाल में परिवार



4 Death In Illigal Coal Mining : प्रशासन की कोशिश की बाद मामले का पटाक्षेप हुआ। प्रबंधन की ओर से मृतकों के परिवार को 80-80 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई। (4 people death in korba) गुरुवार दोपहर ग्राम बम्हनीकोना और डिंडोलभाठा के रहने वाले 5 ग्रामीण खदान के भीतर गैरकानूनी तरीके से कोयला खोदने गए थे। ग्रामीण कोयला खोद रहे थे इस बीच ऊपर से मलबा धंस गया था। (korba coal mining) घटना में एक ग्रामीण की जान बाल-बाल बची है।

Hindi News / Korba / कोयला खनन में मलबा धंसने से 4 ग्रामिणों की मौत, अवैध तरीके से हो रही थी खुदाई… परिवार में पसरा मातम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.