कोरबा

कोरबा लोकसभा सीट पर होम वोटिंग शुरू, 102 वर्ष के मतदाताओं ने डाला वोट…दिखा जबरदस्त उत्साह

Lok Sabha Election 2024: घर बैठे वोट करने की सुविधा प्रारम्भ करने से शारीरिक रूप से असमर्थ एवं वयोवृद्ध मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के निर्माण में अपनी सहभागिता निभा रहे है।

कोरबाApr 30, 2024 / 07:56 am

Khyati Parihar

CG Lok Sabha Election 2024: घर बैठे वोट करने की सुविधा प्रारम्भ करने से शारीरिक रूप से असमर्थ एवं वयोवृद्ध मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के निर्माण में अपनी सहभागिता निभा रहे है। इस पहल से आज जिले के कटघोरा एवं पाली तानाखार विधानसभा के 85 वर्ष से अधिक की आयु के बुजुर्ग मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं ने घर से ही मतदान किया।
जिला के दूरस्थ क्षेत्र पोड़ी उपरोड़ा के वनांचल ग्राम साखो की रहने वाली 101 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता दलेश बाई, परवतिया बाई एवं 102 वर्षीय मोनो बाई पैंकरा ने लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इन वयोवृद्ध मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव में होम वोटिंग के द्वारा मताधिकार का प्रयोग की सुविधा पाकर अपने पसंदीदा अभ्यर्थी को खुशी खुशी वोट किया।
यह भी पढ़ें

आरक्षण पर वायरल हो रहा अमित शाह का फेक वीडियो, CM साय ने दी चेतावनी, बोले – बाज आए कांग्रेस, नहीं तो..

अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दलेश बाई ने बताया कि होम वोटिंग की सुविधा उम्रदराज मतदाताओं के लिए बहुत ही लाभदायक है। शारीरिक रूप से कमजोर एवं वृद्धावस्था के चलते चलने-फिरने में सक्षम नहीं होने के कारण वह मतदान दिवस को पोलिंग बूथ पहुंचकर वोट डालने में असमर्थ थी। आयोग के इस प्रयास से वह अपने मत का उपयोग करने में सक्षम हुई। इसी प्रकार परवतिया बाई ने उम्र की इस पड़ाव में आयोग द्वारा उनके मौलिक अधिकार को उन तक पहुंचाने के सार्थक कदम को सराहा।
कहा कि होम वोटिंग की सुविधा के कारण उन्हें आज वोट डालने का अवसर मिला है। 102 वर्षीय मोनो बाई ने भी कहा कि विपरित परिस्थितियों के बावजूद भी आज उन्हें वोट देने का मौका मिला। वे शारीरिक कमजोरी के कारण अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकने में असमर्थ थी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की यह सुविधा उनके जैसे अनेक चलने-फिरने में असमर्थ बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं का मताधिकार का प्रयोग कराने के लिए अत्यंत फायदेमंद साबित होगा।

कोरबा में 7 मई को मतदान

निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता और दिव्यांगों को घर से बैठकर मतदान करने की सुविधा दी थी। कोरबा जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में इस उम्र के 127 मतदाताओं ने आयोग को आवेदन देकर घर से वोटिंग करने की मांग की थी। इस पर इनके आवेदन को आयोग ने स्वीकार कर लिया था। जिन मतदाताओं को बैलेट पेपर के जरिए मतदान की सुविधा दी गई थी उन्होंने अपना मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। किसी कारण से मतदान नहीं करने वाले इस उम्र के लोगों को अब मौका नहीं मिलेगा। जबकि 85 प्लस उम्र 127 मतदाताओं और दिव्यांगों को छोड़कर शेष मतदाता 7 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसी दिन कोरबा लोकसभा की सीट पर मतदान होना है। इसके लिए आयोग की तैयारी जारी है।
यह भी पढ़ें

CG Lok Sabha Chunav 2024: चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने डाला वोट, 7 मई को होगा तीसरे चरण का मतदान

संबंधित विषय:

Hindi News / Korba / कोरबा लोकसभा सीट पर होम वोटिंग शुरू, 102 वर्ष के मतदाताओं ने डाला वोट…दिखा जबरदस्त उत्साह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.