कोरबा

स्कूल में मिड डे मील खाने से 10 बच्चें पड़े बीमार, 8 की हालत गंभीर..अस्पताल में इलाज जारी

Korba Mid Day Meal News: विकासखंड करतला अंतर्गत पूर्व माध्यमिक शाला बीरतराई (मड़वारानी कोथारी के पास) में मिड डे मील खाने के बाद 14 बच्चे बीमार हो गए।

कोरबाJul 26, 2023 / 03:28 pm

Khyati Parihar

बच्चें पड़े बीमार

Korba Children Fall Sick : कोरबा। विकासखंड करतला अंतर्गत पूर्व माध्यमिक शाला बीरतराई (मड़वारानी कोथारी के पास) में मिड डे मील खाने के बाद 14 बच्चे बीमार हो गए। उल्टी की शिकायत पर बच्चों को कोथारी उप स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। यहां से आठ बच्चे (CG Hindi News) को कोरबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
बीमार बच्चे की स्थिति नियंत्रण में और खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है। दोपहर में बच्चों को गांव के स्कूल में खाने के लिए चावल, बेसन की कड़ी और करील की सब्जी बनाई गई थी। इसे खाने के लगभग आधा घंटा बाद बच्चों (Korba News) की तबियत खराब होने लगी। बच्चे उल्टी करने लगे। उल्टी के शिकार बच्चों की संया तेजी से बढ़ने लगी। तब स्कूल में अफरा तफरी मच गई।
स्कूल की ओर से घटना की सूचना बच्चों के माता- पिता को दी गई। अभिभावक स्कूल पहुंचे। बीमार बच्चों को कोथारी के उप स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचाया गया। केन्द्र में 10 बच्चों का प्राथमिक इलाज किया गया। यहां से आठ बच्चों को मेडिकल कॉलेज कोरबा के लिए रेफर किया (Korba Mid Day Meal News) गया। बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें

संविदा कर्मचारियों पर अब एस्मा के तहत होगी बड़ी कार्रवाई, BJP विधायक अग्रवाल ने कहा- धोखा और कांग्रेस एक दूसरे के पूरक

करील को बताया जा रहा विषाक्त

बच्चे की तबियत क्या खाने से खराब हुई? यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन गांव में चर्चा है कि सब्जी बनाने के लिए जो करील लाया गया था, वह ठीक नहीं था। डॉक्टरों ने भी आशंका व्यक्त (Chhattisgarh Hindi News) की है कि करील खाने से बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए होंगे।
स्कूल में 56 बच्चे करते हैं पढ़ाई

बीरतराई के पूर्व माध्यमिक शाला में गांव के लगभग 56 बच्चे पढ़ाई लिखाई के लिए आते हैं। मिड डे मील मंगलवार को स्कूल पहुंचने वाले लगभग बच्चों ने खाया था। इसके बाद लगभग 24- 25 बच्चों ने उल्टी की। लेकिन 10 बच्चों को बार- बार उल्टी हो रही थी। तब उन्हें (Korba News) अस्पताल पहुंचाया गया।
उल्टी की शिकायत पर आठ विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। बच्चों की स्थिति सामान्य है। – जीपी भारद्वाज, डीईओ

यह भी पढ़ें

बीजेपी के पूर्व मंत्री मूणत के नेतृत्व में पश्चिम विधानसभा के लोगों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव, पुलिस के साथ हुई झूमाझटकी

Hindi News / Korba / स्कूल में मिड डे मील खाने से 10 बच्चें पड़े बीमार, 8 की हालत गंभीर..अस्पताल में इलाज जारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.