कोंडागांव

21 से 27 अक्टूबर तक बंद रहेगा केशकाल घाट, भारी वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक… अब इन रास्तों से पहुंचेंगे रायपुर

Vehicle stopped in Keshkal Ghat: कोंडागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत ने रविवार को केशकाल घाट के उन्नयन कार्य के दौरान वाहनों के आवागमन के लिए परिवर्तित मार्ग की जानकारी दी।

कोंडागांवOct 22, 2024 / 07:53 am

Khyati Parihar

Vehicle stopped in Keshkal Ghat: कोंडागांव जिले में जगदलपुर रोड पर पडऩे वाले केशकाल घाट का आखिरकार मेंटेनेंस शुरू कर दिया गया है। 15 करोड़ रुपए की लागत से मेंटेनेंस किया जाएगा। इसके पहले चरण के काम की शुरुआत सोमवार को हो गई। इस काम के बीच घाट से हैवी व्हीकल की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। सिर्फ बाइक, कार और बस घाट से गुजरने दिया जाएगा। बता दें कि मरम्मत कार्य के दौरान 21 अक्टूबर 2024 से 27 अक्टूबर 2024 तक की अवधि के लिए केशकाल घाट में भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
कोण्डागांव जिला प्रशासन ने हैवी व्हीकल के लिए डायवर्ट रूट चार्ट जारी कर दिया है। दो चरण के काम के लिए कुल 15 करोड़ रुपए राज्य सरकार ने जारी किए हैं। केशकाल घाटी छोड़कर अधिकांश ट्रक विश्रामपुरी मार्ग से रायपुर के लिए चल रहें हैं। कुछ ट्रक कोंडागांव, नारायणपुर, रावघाट, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर होकर माकड़ी होते हुए रायपुर जा रहें हैं।
यह भी पढ़ें

Kondagaon News: केशकाल घाट अचानक बंद, अब इन रास्तों से पहुंचेंगे रायपुर, आदेश जारी

पत्रिका की मुहिम का असर

मालूम हो कि पिछले एक साल से घाट की जर्जर स्थिति को देखते हुए पत्रिका ने घाटी मे सडक के सुधार के लिए लगातार अभियान चलाया हुआ था। अब पत्रिका की मुहिम का असर दिखाई दे रहा है। जर्जर सडक के कारण यहाँ आए दिन घंटो का जाम लग रहा था। अब जबकि घाट के मेंटेनेंस का काम शुरू हुआ है तो राहगीरों ने राहत की सांस ली है। स्टेट एनएच के माध्यम से यह पूरा काम करवाया जा रहा है। पहले चरण में अभी दिवाली से पहले तक मेंटेनेंस किया जाएगा। इसके बाद दिवाली के बाद घाट की सडक़ को नए सिरे से बनाया जाएगा।

जाम से बचाएगा बटराली मार्ग

रायपुर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग धमतरी से चारामा, कांकेर, दुधावा, मचली, विश्रामपुरी, केशकाल होते हुए कोण्डागांव से जगदलपुर जा सकेंगी। कलेक्टर कुणाल दुधावत ने बताया कि घाट मार्ग में जाम की स्थिति को देखते हुए छोटी बहनें बटराली होते हुए घाट के नीचे मुरनार निकल सकते है। वही डायवर्टेड मार्क पर सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिहाज से हेल्थ की टीम तैनात की जा रही है जिससे किसी भी स्थिति में आवश्यक सुविधा मुहैया कराई जा सके।

Vehicle stopped in Keshkal Ghat: जगदलपुर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग

जगदलपुर से आने वाले वाहनों के लिए कोंडागांव, केशकाल, विश्रामपुरी होते हुए मचली, दुधावा, कांकेर, चारामा, धमतरी और रायपुर की ओर जाएंगी। इसी प्रकार दल्लीराजहरा (बालोद) राजनांदगांव जाने वाले वाहनों के लिए कोंडागांव, बेड़मा, धनोरा, आमाबेड़ा, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, दल्लीराजहरा और राजनांदगांव के लिए जाएंगी।

Hindi News / Kondagaon / 21 से 27 अक्टूबर तक बंद रहेगा केशकाल घाट, भारी वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक… अब इन रास्तों से पहुंचेंगे रायपुर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.