कोंडागांव

CG Suspend News: जवानों को चकमा देकर रास्ते से भागा कैदी, तीन आरक्षक सस्पेंड…

CG Suspend News: नारायणपुर जेल ले जाने का आदेश कोर्ट ने दिया लेकिन आरोपियों को पुलिस जगदलपुर जेल लेकर जा रही थी। तभी आरोपियों में से एक जगदलपुर में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

कोंडागांवSep 28, 2024 / 11:04 am

Love Sonkar

CG Suspend News: जगदलपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस वालों ने कैदी का पीछा किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। दोनों गांजा तस्करी के मामले में आरोपी थे। इन्हें गुरुवार को कोंडागांव कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से दोनों को नारायणपुर जेल ले जाने का आदेश कोर्ट ने दिया लेकिन आरोपियों को पुलिस जगदलपुर जेल लेकर जा रही थी। तभी आरोपियों में से एक जगदलपुर में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें: Lohardih Murder Case: जेल में कैदी की मौत, डिप्टी CM शर्मा बोले – मृतक के परिवार को मिलेगा मुआवजा, देखें Video

मिली जानकारी के अनुसार तस्करों को केशकाल पुलिस के तीन जवान जगदलपुर लेकर आ रहे थे। आरोपियों को प्राइवेट बस से जगदलपुर लाया जा रहा था। जैसी ही आरोपी जगदलपुर के आमागुड़ा चौक में उतरे उनमें से एक पुलिस के जवानों को चकमा देकर भाग निकला।
गुरुवार को पूरी रात कोंडागांव और बस्तर पुलिस आरोपी की तलाश करती रही लेकिन वह नहीं मिला। अब इस मामले में कोंडागांव एसपी वाई. अक्षय कुमार ने सुरक्षा में लापरवाही व अनुशासनहीनता पाए जाने पर सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9 में उल्लेखित प्रावधानों के अनुसार तीनों आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए जवानों में आरक्षक बुधराम नेताम, आरक्षक विजय नेताम एवं आरक्षक हरेंद्र शोरी शामिल हैं।

Hindi News / Kondagaon / CG Suspend News: जवानों को चकमा देकर रास्ते से भागा कैदी, तीन आरक्षक सस्पेंड…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.