यह भी पढ़ें
Manipur Violence: रायपुर की महिलाओं ने कैंडल मार्च निकालकर जताया विरोध, सरकार से सुरक्षा की मांग
विशाखापट्टनम निवासी पशु प्रेमी के साई अंकिता ने अपनी पालतु बिल्ली का पशु चिकित्सालय कोण्डागांव में शल्यक्रिया द्वारा अंडाशय एवं गर्भाशय को निकालकर नसबंदी का ऑपरेशन करवाया। इस संबंध में साई अंकिता ने बताया कि, उन्होंने सोशल मिडिया एवं रिश्तेदार माध्यम से पशु चिकित्सालय कोण्डागांव के द्वारा किये गये कई सफल शल्यक्रियाओं की जानकारी प्राप्त की थी। जिससे प्रभावित होकर उन्होनें अपनी बिल्ली की सर्जरी कोण्डागांव में करवाने का निर्णय लिया। इसके लिए उन्होंने डॉक्टर से संपर्क कर शल्यक्रिया के लिए समय लिया। इस शल्यक्रिया को डॉ ढालेश्वरी एवं डॉ दीपिका सिदार द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। सर्जरी के दौरान पशु परिचारक गौ कुमारी, पल्लवी पटेल द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।