कोंडागांव

Sarpanch Murder Case: दो साल बाद भी पुलिस नहीं सुलझा पायी हत्या की गुत्थी,जांच में लाखो खर्च

Sarpanch Murder Case: दो साल पहले माकड़ी ब्लाक के ग्राम मगोदा के सरपंच की हत्या अज्ञात हत्यारों द्वारा हत्या कर दी गयी थी। दो साल के बाद भी कोंडागांव पुलिस (Kondagaon Police) इस केस को सुलझा नहीं पायी है

कोंडागांवJun 24, 2019 / 03:58 pm

Karunakant Chaubey

दो साल बाद भी पुलिस नहीं सुलझा पायी सरपंच की हत्या की गुत्थी,जांच में लाखो खर्च

कोंडागांव माकड़ी ब्लाक के ग्राम मगोदा के सरपंच की हत्या के मामले को पुलिस 2 साल बाद भी सुलझा पाने में नाकाम है। लाई डिटेक्टर और नारको टेस्ट करवाने के बाद भी कातिल का कोई सुराग नहीं लगा पाया। अब एक बार फिर इस मामले (sarpanch murder case) की जांच में पुलिस जुट गई है। पुलिस (Kondagaon Police) इस मामले की जांच अब राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में कर रही है।
पुलिस एसडीओ भवानी शंकर कुटिया के ने कहा कि हत्या की जांच शुरू कर दी गई है। इस बार हम मल्टीएंगल के साथ आगे बढ़ रहे हैं। इस जांच को एक राजपत्रित अधिकारी और एसपी की गाइड लाइन में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक पुलिस की जांच एक ही दिशा में चल रही थी।

सोना खरीदने से पहले पढ़ें ये खबर वर्ना बाद में पड़ेगा पछताना

इसमें हमने पूरी ताकत लगा दी थी लेकिन नतीजे नहीं मिलने पर अब हमने राजपत्रित जांच अधिकारी के नेतृत्व में एक नई जांच टीम गठित की है। जिसका जांच का क्षेत्र बड़ा होगा सरपंच की हत्या में संपत्ति विवाद या फिर सरपंच के अन्य प्रेम प्रसंग जैसे कई एंगल हैं। हम जल्दी हत्यारे तक पहुंचेंगे।

जांच में फूंक दिए पांच लाख

सरपंच पवन नेताम की हत्या 2 साल पहले हुई थी। हत्यारों ने उसकी लाश को गांव की रहने वाली एक महिला की बाड़ी में ही फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराया था। जिसमें बाड़ी वाली महिला सहित तीन संदिग्धों का नारको टेस्ट कराया गया। जांच के बाद भी हत्यारे का सुराग नहीं मिल सका। लेकिन इन जांचों में पुलिस विभाग ने पांच लाख खर्च क्र दिए।

इसबार खंगाल रहे कई एंगल

एसपी सुजीत कुमार का कहना है कि सरपंच की हत्या (sarpanch murder case) में संपत्ति विवाद या फिर सरपंच के अन्य प्रेम प्रसंग जैसे दर्शन भर एंगल हैं। जिन्हे हम (Kondagaon Police) खंगाल रहे हैं। हम जल्दी हत्यारों तक पहुंचेंगे।

Hindi News / Kondagaon / Sarpanch Murder Case: दो साल बाद भी पुलिस नहीं सुलझा पायी हत्या की गुत्थी,जांच में लाखो खर्च

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.