तबाही मचा रहे AI ROBOT’S… आसानी से बन रहे अश्लील वीडियो और नकली फोटो, आप रहें सतर्क
आपको बता दे कि वर्ष 2012 में ही बाईपास की स्वीकृति तो मिल गई थी, लेकिन नियम-कायदों के चलते फाइल धीरे-धीरे ही मूवमेंट करती रही। आखिरकार अब यह मार्ग बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। और सबकुछ ठीक चलता रहा तो आने वाले 18 माह के भीतर यह मार्ग बनकर तैयार हो जाएगा जो इसकी निर्धारित मियाद भी रखी गई है। अब देखना होगा कि, क्या यह मार्ग अपने निर्धारित समय सीमा में बनकर तैयार हो पाता है या नहीं।
मांस और हड्डियों से लदा ट्रक पकड़ाया, पुलिस की तलाशी में लोगों के उड़े होश, मचा हड़कंप
अज्ञात शव का पुलिस ने किया कफन दफन
कोण्डागांव। स्थानीय जनपद पंचायत कार्यालय के पास तीन दिन पहले एक डबरी में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त नही होने पर शुक्रवार को पुलिस ने पंचनामा तैयार कर पीएम के बाद शव का कफन दफन किया। कोतवाली प्रभारी प्रहलाद यादव ने बताया कि मामले की सूचना अन्य थाना चौकिया को दे दी गई है।