इस हादसें में एक वाहन घटना के बाद पलट गई तो वही दूसरे वाहन के सामने का हिस्सा पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया। (kondagaon news) सुकमा की ओर से आ रही ट्रक चालक दिलीप मसीह पिता दिलसन 35 निवासी जोरापारा रायपुर की मौके पर ही मौत हो गई।
हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत वही रायपुर की ओर से आ रही ट्रक के चालक कैशाल विसोई पिता मोनू 42 निवासी बोरीगुमा ओड़िसा को गंभीर चोटे आई जिसे जिला हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। जहॉ इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।(kondagaon road accident) बताया जा रहा है कि, इन दोनो वाहनों में केवल चालक के आलवा कोई अन्य नहीं था। हादसे के बाद कुछ देर तक एनएच में जाम की स्थिति बनी रही हालांकि समय रहे मौके पर पहुंची पुलिस ने बाधित हुए आवागमन को सुचारू करवाया।